Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टमाटर के बाद मटर, फलियां और मशरूम के दाम बिगाड़ रहे रसोई का बजट, 100 के पार हैं दाम; रेट बढ़ने की यह है वजह

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 11:49 AM (IST)

    टमाटर के दाम कम होने के बाद अब मटर मशरूम और फलियां ने आंखें तरेर ली हैं। इनके खुदरा दम 100 रुपये प्रति किलो पार कर चुके हैं। महंगी सब्जियों ने रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। इन दिनों मटर के खुदरा दाम 150 से लेकर 170 रूपये प्रति किलो तक पहुंच चुके है। तो फलियां 120 रूपये प्रति किलो में बेची जार रही है।

    Hero Image
    मटर, फलियां और मशरूम के दाम बिगाड़ रहे रसोई का बजट

    बरनाला, जागरण संवाददाता। Barnala News: डेढ़ महीने पहले रिटेल में 250 रुपये प्रति किलो तक बिके टमाटर के दाम इन दिनों बीस रुपये प्रति किलो रह गए हैं, लेकिन अब मटर मशरूम और फलियां ने आंखें तरेर ली हैं। इनके खुदरा दम 100 रुपये प्रति किलो पार कर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में भी अधिकतर सब्जियों के दाम 50 रुपये प्रति किलो से अधिक हैं। सब्जी कारोबारियों के अनुसार स्थानीय सब्जियों की आमद शुरू न होने के कारण इन दिनों अधिकतर सब्जियों की आपूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश पर निर्भर होना पड़ रहा है, जिसका असर दामों पर पड़ा है।

    रसोई का गड़बड़ाया बजट

    महंगी सब्जियों ने रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। इन दिनों मटर के खुदरा दाम 150 से लेकर 170 रूपये प्रति किलो तक पहुंच चुके है। तो फलियां 120 रूपये प्रति किलो में बेची जार रही है। मशरूम भी मध्यम वर्ग की पहुंच से दूर होता जा रहा है। इसकी कीमत 150 रूपये किलो है।

    अन्य हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं। चेयरमैन विजय गर्ग द विटेंज बरनाला के चेयरमैन विजय गर्ग ने कहा कि इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है, जिसके चलते सब्जियों की मांग में इजाफा हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Rain in Punjab: तेज हवा के साथ कई जिलों में झमाझम बरसे बदरा, आज भी बारिश के आसार; पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट

    खाद्य पदार्थों के दाम निर्धारित करे प्रशासन

    वहीं, स्थानीय सब्जियां मंडी में न आने के कारण सब्जी व्यापारियों को हिमाचल प्रदेश से सब्जियों की आपूर्ति करनी पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश में हो रही वर्षा तथा मार्गों में आ रही दिक्कतों के कारण सब्जियां परिवहन के दौरान कुछ मात्रा में खराब हो रही हैं। इस नुकसान का आर्थिक बोझ भी उपभोक्ता से ही वसूला जा रहा है।

    उप प्रधान विनोद कुमार कांसल श्री राम बाग कमेटी बरनाला के उप प्रधान विनोद कुमार कांसल ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम प्रशासन को निर्धारित करने चाहिए क्योंकि कई कई बार कृत्रिम कमी पैदा कर व्यापारियों द्वारा अपने स्तर पर ही दामों में इजाफा कर दिया जाता है।

    इस कारण से बढ़े सब्जियों के दाम

    सब्जी मंडी एसोसिएशन बरनाला के प्रधान प्रदीप सिंगला ने कहा कि स्थानीय सब्जियों की फसल तैयार होकर मार्केट में आने में 25 दिन लग सकते हैं। इसके बाद ही दाम में गिरावट संभव होगी,फिलहाल वेडिंग सीजन के कारण मांग में बढ़ोतरी तथा आपूर्ति कम होने से दाम बढ़ हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Punjab: ISI को सेना की जानकारी देने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार, अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा