Archana Makwana: अब कंगना रनौत के साथ दिखीं Yoga Girl, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर
स्वर्ण मंदिर में योग करने वाली अर्चना मकवाना (Archana Makwana) एक बार फिर सुर्खियों में बनी हैं। मंडी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ अर्चना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर खूब चर्चाएं भी हो रही है। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने गोल्डन टेंपल में सेवा करते और लंगर खाते हुए भी तस्वीरें शेयर की थी।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। योगा गर्ल अर्चना मकवाना (Yoga Girl Archana Makwana) की इंटरनेट मीडिया पर भाजपा सांसद और सिने स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीर में नीली साड़ी पहने अर्चना कंगना के साथ खुशनुमा माहौल में खड़ी दिखाई दे रही हैं। हालांकि यह तस्वीर कुछ अर्सा पुरानी मानी जा रही है लेकिन उक्त तस्वीर इन दिनों खूब वायरल होने से इसकी काफी चर्चा हो रही है।
फोटो के बाद लगाए जा रहे ये कयास
कंगना के साथ तस्वीर वायरल होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में अर्चना के योग आसन (Yoga in Golden Temple) करने की इस करतूत के पीछे कोई साजिश थी। क्या इसके पीछे सिख विरोधी विचारधारा वाली कंगना अथवा किसी अन्य की कोई साजिश तो नहीं है। अर्चना की कंगना के साथ फोटो सामने आने से ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
इस वजह से सुर्खियों में आई थी अर्चना मकवाना
योगा गर्ल अर्चना मकवाना विवादों में तब आई जब उन्होंने स्वर्ण मंदिर में जाकर योग किया और फोटो भी पोस्ट की। जिसके बाद एसजीपीसी ने इसका विरोध करते हुए अर्चना मकवाना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद अर्चना ने वीडियो जारी करते हुए एसजीपीसी (SGPC) पर धमकियां देने के भी आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें: स्वर्ण मंदिर में लंगर खाया, सेवा की... Archana Makwana ने योग पर विवाद के बाद शेयर की ये तस्वीरें
सोशल मीडिया पर शेयर की थी फोटो
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना (Social Media Influencer Archana Makwana) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल की फोटो भी शेयर की थी। इसमें वह सेवा करती और लंगर खाती दिखाई दे रही थी। साथ ही अर्चना मकवाना ने लिखा था कि उनपर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं।