Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार ने सहकर्मी को रातभर अपने साथ रखकर किया दुष्कर्म

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 01:12 PM (IST)

    ठेकेदार अपने साथ काम करने वाली महिला को जबरन अपने साथ ले गया और फिर दो दिन तक हवस का शिकार बनाता रहा।

    ठेकेदार ने सहकर्मी को रातभर अपने साथ रखकर किया दुष्कर्म

    जेएनएन, अमृतसर। ठेकेदार के साथ काम करने वाली एक महिला को ठेकेदार जबरन अपने साथ ले गया और फिर दो दिन तक उसे हवस का शिकार बनाता रहा। महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। थाना जंडियाला गुरु की सब इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंडियाला गुरु के एक गांव में रहने वाली महिला के मुताबिक वह तरनतारन के वैरोवाल थानांतर्गत भलोजला गांव निवासी ठेकेदार संदीप सिंह उर्फ सोनू के पास काम करती है। कुछ दिन पहले संदीप उसे अपनी बाइक पर बैठाकर यह कहते हुए ले गया कि कुछ काम है। वहां महिला दिनभर काम करती रही।

    महिला के मुताबिक शाम तक उसने उससे काम करवाया और फिर उसे घर ले चलने की बात की। वह उसे जबरदस्ती अपने मामा जीत सिंह के घर पर ले गया। वहां वह उसे हवस का शिकार बनाता रहा। अगले दिन सुबह जीत राम अपनी बाइक पर ठेकेदार और उसे (पीड़िता) बैठाकर अमरकोट ले आया।

    महिला ने बताया कि जब उसने वहां से घर जाने बात कही तो आरोपी ने रातभर जबरदस्ती अपने पास रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म के लिए जीत सिंह ने ठेकेदार को उकसाया। अगले दिन पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और पति और गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी।

    यह भी पढ़ेंः भीड़ होने पर यूनिवर्सिटी बस ड्राइवर ने छात्रा को बैठाया अपने पास, करने लगा छेड़छाड़