Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली ही मुलाकात में युवती को हो गया प्यार, फिर शादी के नाम पर बनती रही हवस का शिकार

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 01:39 PM (IST)

    पहली ही नजर में युवक-युवती को आपस में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने, लेकिन बाद में युवक शादी के वादे से मुकर गया।

    जेएनएन, अमृतसर। एक युवती की युवक से मुलाकात हुई। पहली ही मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस बीच दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। युवती के मुताबिक युवक ने उससे शादी का वादा किया था इसलिए कभी उसने एतराज नहीं जताया, लेकिन अब युवक शादी करने से मुकर रहा है। युवती ने अब रामबाग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवक की गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के मुताबिक जनवरी 2014 में उसकी मुलाकात गांव पंडोरी निवासी बलराज सिंह से हुई। दोनों धीरे-धीरे खूब बातचीत करने लगे। उन्होंने अपने मोबाइल नंबर का आदान प्रदान भी किया और फिर रात-रात तक एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। 26 जनवरी 2014 को आरोपी ने उसे अपने पास बुलाया और यह कहते हुए उससे शारीरिक संबंध बना लिया कि वह उससे शादी करेगा।

    पढ़ें : नौवीं की छात्रा से पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

    इसके बाद बलराज सिंह ने फिर उससे कई बार संबंध बनाए। वह उसे कहता था कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन बाद में वह मुकरने लगा। इस पर युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी। इसी बीच अचानक फिर से बलराज के फोन आने लगे। 12 दिसंबर 2016 को आरोपी ने उसे फिर शरीफपुरा के पास एक जूस बार पर बुलाया। उसे वह यहां से अपने साथ एक अज्ञात स्थान पर ले गया और हवस का शिकार बनाया।

    पढ़ें : महिला काे फोन कर बुलाया, शारीरिक संबंध बनाया और फिर मार डाला

    युवती के मुताबिक जब उसने बलराज सिंह पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने बताया कि उसके माता-पिता ने अन्य युवती से उसकी मंगनी कर दी है, इसलिए वह उसके साथ शादी नहीं कर सकता। यह सुनकर पीडि़ता हैरान रह गई और उसने घर पहुंच सारी बात अपने परिजनों को बताई।

    पढ़ें : सेल्फी लेकर साथ पी बीयर फिर 150 किमी. की रफ्तार से दौड़ाई कार, हो गई चार की मौत