मायके गई पत्नी के बन गए किसी और से संबंध, पति रोड़ा बना तो दबा दिया गला
मायके गई पत्नी को किसी और से प्यार हो गया। वह उससे अवैध संबंध बनाने लगी। पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
जेएनएन, तरनतारन। पत्नी कुछ दिनों के लिए मायके गई तो वहां उसे गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध बन गए। पति को जब इस बात का पता चला तो उसने उसे समझाने का प्रयास किया। मामला पंचायत तक पहुंचा, पत्नी कुछ दिन तो ठीक रहती, लेकिन फिर प्रेमी के साथ संबंध बनाने चली जाती। पति की रोकटोक से तंग आकर पत्नी ने आखिरकार प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। गांव तलवंडी सराय निवासी मंगलदीप सिंह की हत्या के मामले में तरनतारन पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी रुपिंदर भारद्वाज ने बताया कि 12 दिसंबर को गांव तलवंडी सराय में युवक मंगलदीप सिंह की हत्या का केस दर्ज किया गया था। जिसकी जांच की सुई मृतक की पत्नी की तरफ घूमने पर उसे व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पढ़ें : कार सवार ने यूनिवर्सिटी के सामने से उठाई युवती और फिर रातभर करता रहा दुष्कर्म
मंगलदीप का विवाह आठ वर्ष पूर्व गांव खलचियां, जिला अमृतसर निवासी मनदीप कौर उर्फ संदीप के साथ हुआ था। विवाह के बाद उनका एक बेटा व एक बेटी हुई। दो वर्ष पूर्व मनदीप कौर का मायके के गांव निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ बाऊ के साथ अवैध संबंध बन गए। इस बारे में जब मंगलदीप को पता चला तो उसने बच्चों के भविष्य का वास्ता देकर समझाया, पर वह नहीं मानी।
पढ़ें : दीवार फांद बेटी के कमरे में दाखिल हुआ पिता तो दृश्य देखकर रह गया दंग
मनदीप कौर कई बार अपने पति से विवाद कर मायके चली जाती थी। पंचायत में उसे कई बार समझाकर वापस भेजा गया था। इस पर वह प्रेम संग मिल 12 दिसंबर की रात पति मंगलदीप को पहले खाने में नशे की गोली मिला दी, फिर उसे हेरोइन से भरा इंजेक्शन लगा दिया। बेहोश होने पर दोनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया।
पुलिस ने मृतक के पिता सलविंदर सिंह बयानों पर दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर खडूर साहिब की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस ने रिमांड पर ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।