राणा शुगर मिल के सिक्योरिटी गार्ड ने वीडियो बनाने से रोका तो किया हमला
राणा शुगर मिल में जबरन वीडियो बनाने से रोकने पर तेजधार हथियारों से लोगों ने दो सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर घायल कर दिया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर: थाना मेहता के अधीन आते बुट्टर सिवियां में राणा शुगर मिल में जबरन वीडियो बनाने से रोकने पर तेजधार हथियारों से लोगों ने दो सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से एक आरोपित मनदीप सिंह धरदेओ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राणा शुगर मिल बुट्टर सिवियां के चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज बरिदर सिंह तोमर ने बताया कि 21 दिसंबर की रात करीब 12 बजे मनदीप सिंह निवासी धरदेओ, रणदीप सिंह निवासी बुट्टर कलां अपने 10-15 अज्ञात लोगों के साथ मिल के एरिया में जबरन वीडियोग्राफी करने लगे। सिक्योरिटी गार्ड मनप्रीत सिंह और परमिदरपाल सिंह ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो तेजधार हथियारों से इन लोगों उन पर हमला कर दिया, जिस कारण वह गंभीर घायल हो गए। इन लोगों ने ब्यास-बटाला रोड से मिल को आने वाले रास्ते को भी बंद किया हुआ है। इससे आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में घुसकर सोने के जेवरात और 20 हजार रुपये चुराए
थाना मजीठा के अधीन आते इलाके फतेहगढ़ चूड़िया रोड पर चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें से सोने के जेवरात और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में मनजीत कौर निवासी आबादी होड़ी वार्ड नंबर एक नजदीक सेक्रेड हार्ट स्कूल मजीठा रोड ने बताया कि वह जेबीसी टेक्सटाइल मिल में बतौर सुपरवाइजर नौकरी करती हैं। उनका पति जेडी इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी करती है। वह दोनों ही सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर अपनी-अपनी डयूटी पर चले जाते है, ताो फिर शाम को साढ़े छह बजे के करीब अपने घर वापस आते हैं। बीती 12 दिसंबर को ड्यूटी से साढ़े छह बजे शाम को घर आए तो अलमारी चेक करने पर पाया कि उसके ताले टूटे हुए थे। उसमें से एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लाकेट, एक सोने की चेन और 20 हजार रुपये की नकदी गायब थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।