Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के रक्षा मंत्री के स्वागत में कट्टरपंथियों व एसजीपीसी टास्क फोर्स में हाथापाई

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 08:31 PM (IST)

    श्री हरिमंदिर साहिब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजे। कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन के स्वागत के दौरान कट्टरपंथी व एसजीपीसी टास्क फोर्स में भिड़ंत हुई।

    कनाडा के रक्षा मंत्री के स्वागत में कट्टरपंथियों व एसजीपीसी टास्क फोर्स में हाथापाई

    अमृतसर [पंकज शर्मा]। श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन को वीरवार को खालिस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया। इस बीच कट्टरपंथी गुट बार-बार पंडाल के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस बीच कट्टरपंथी गुटों व एसजीपीसी टास्क फोर्स में हाथापाई भी हुई। इसमें एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सज्जन स्टेज से कुछ कहना चाहते थे, लेकिन लगातार नारों के कारण सज्जन स्टेज से बोले। उन्हें एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने सम्मानित किया। हरिमंदिर साहिब में भी सज्जन ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। सज्जन को मिलने व ज्ञापन देने के लिए करीब एक दर्जन संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे थे। एसजीपीसी की टास्क फोर्स व सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें सज्जन के पास नहीं फटकने दिया।

    इसके चलते कट्टरपंथी गुटों के कार्यकर्ता रोष में आ गए और उन्होंने खालिस्तान ङ्क्षजदाबाद के नारे शुरू कर दिए। इसी दौरान नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं की एसजीपीसी की टास्क फोर्स के कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी हुई। एक प्रदर्शनकारी की अंगुली पर टास्क फोर्स के कर्मी की तलवार से कट भी लग गया।

    रेडिकल कार्यकर्ता एसजीपीसी की ओर से घंटा घर के पास हरजीत सिंह सज्जन को सम्मानित करने के लिए बनाए गए पंडाल में घुसने की कोशिश करते रहे, लेकिन एसजीपीसी की टास्क फोर्स व पुलिस कर्मचारियों ने उनको अंदर जाने नहीं दिया। पंडाल के बाद चल रही धक्कामुकी व नारेबाजी के कारण एसजीपीसी सज्जन के साथ आए कनाडा के कई अधिकारियों को सम्मानित नहीं कर सकी।

    यह भी पढ़ें: कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्‍जन अमृतसर पहुंचे, अफसरों ने की अगवानी