Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानांवाला गांव के लोगों की दशकों से चली आ रही पानी की समस्या का होगा समाधान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 05:49 PM (IST)

    अटारी हलके के अंतर्गत आते गांव मनांवला के लोग दशकों से पानी की समस्या को लेकर लिया जायजा

    Hero Image
    मानांवाला गांव के लोगों की दशकों से चली आ रही पानी की समस्या का होगा समाधान

    अमनदीप सिंह, अमृतसर

    अटारी हलके के अंतर्गत आते गांव मनांवला के लोग दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोग सबमर्सिबल पंप से पानी भर गुजारा कर रहे हैं। दैनिक जागरण ने अपने 15 मई के अंक में गांव की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। गांव की समस्या प्रकाशित होने के बाद हलका विधायक ने गांव में अपने पुत्र को और संबंधित विभाग की टीम को भेजकर पानी के प्रोजेक्ट के लिए एस्टीमेट तैयार करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। एक-दो दिन में एस्टीमेट और अप्रूवल आने के बाद गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। वहीं गांव में लोगों के लिए जलघर तैयार करके दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव वासी सुक्खा सिंह मनांवाला की अध्यक्षता में बीते दिन हलका विधायक जसविदर सिंह एडीसी के पुत्र जेके सिंह रंगरेटा ने संबंधित अधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया। सुक्खा सिंह ने गांव में दशकों से चली आ रही पानी की समस्या से उन्हें सटीक जानकारी दी। सुक्खा सिंह ने कहा कि दशकों से राजनीतिक पार्टियां गांव में लोगों को लुभाकर वोट लेती है। लेकिन उनकी मेजर पानी की समस्या का आज तक हल नहीं हुआ। वह लोग आजादी के बाद आज तक पानी को तरस रहे हैं। वह लोग महंगे सबमर्सिबल पंप लगवा कर एक दूसरे के घर से पानी भर गुजारा कर रहे हैं। यह कार्य दशकों से जारी है। वही गांव की गलियां पिछले 40 सालों से नहीं बनी है। इस मौके पर पूर्व सरपंच रमेश सिंह, मेंबर पंचायत बलविदर सिंह, बक्शीश सिंह, सुच्चा सिंह, गुरपाल सिंह राय, सरदूल सिंह, सरबजीत सिंह आदि मौजूद थे। गांव में बिछाई जाएगी पानी की पाइप लाइन

    हलका अटारी से विधायक जसविदर सिंह एडीसी के पुत्र जेके सिंह रंगरेटा ने कहा कि लंबे समय से गांव मानांवाला में पानी की समस्या चली आ रही है। जिस के तहत गांव में चलने वाले प्रोजेक्ट में अप्रूवल व एस्टीमेट के लिए संबंधित एक्सईएन और एसडीओ आशीष की ड्यूटी लगाई गई है। हलका विधायक के दिशानिर्देशों के तहत गांव में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। वहीं गांव में पानी की टंकी लगाने के साथ-साथ जलघर भी बनाया जाएगा।