Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA प्रमुख के नहीं कराए VIP दर्शन, SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने दो अधिकारियों का किया तबादला

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 11:45 PM (IST)

    श्री हरिमंदिर साहिब में दो दिन पहले मत्था टेकने पहुंचे एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता को वीआईपी दर्शन न कराने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने परिक्रमा में तैनात दो अधिकारियों मलकीत सिंह व प्रभजीत सिंह का तबादला कर दिया है। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इनका तबादला अमृतसर में ही स्थित गुरुद्वारा शहीदां में किया है।

    Hero Image
    NIA प्रमुख के नहीं कराए VIP दर्शन, SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने दो अधिकारियों का किया तबादला

    अमृतसर, जागरण संवाददाता । श्री हरिमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में दो दिन पहले मत्था टेकने पहुंचे एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता (NIA Chief Dinkar Gupta) को वीआईपी दर्शन (VIP Darshan) न कराने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने परिक्रमा में तैनात दो अधिकारियों मलकीत सिंह व प्रभजीत सिंह का तबादला कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुसरे गुरुद्वारा में किया तबादला 

    एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इनका तबादला अमृतसर में ही स्थित गुरुद्वारा शहीदां में किया है। रविवार को एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां वह संगत की भारी भीड़ में फंस गए थे। एनआईए प्रमुख के लिए उचित प्रबंध न करने की शिकायत अमृतसर में ही तैनात एक पुलिस अधिकारी ने एसजीपीसी अधिकारियों से की थी।