NIA प्रमुख के नहीं कराए VIP दर्शन, SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने दो अधिकारियों का किया तबादला
श्री हरिमंदिर साहिब में दो दिन पहले मत्था टेकने पहुंचे एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता को वीआईपी दर्शन न कराने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने परिक्रमा में तैनात दो अधिकारियों मलकीत सिंह व प्रभजीत सिंह का तबादला कर दिया है। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इनका तबादला अमृतसर में ही स्थित गुरुद्वारा शहीदां में किया है।

अमृतसर, जागरण संवाददाता । श्री हरिमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में दो दिन पहले मत्था टेकने पहुंचे एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता (NIA Chief Dinkar Gupta) को वीआईपी दर्शन (VIP Darshan) न कराने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने परिक्रमा में तैनात दो अधिकारियों मलकीत सिंह व प्रभजीत सिंह का तबादला कर दिया है।
दुसरे गुरुद्वारा में किया तबादला
एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इनका तबादला अमृतसर में ही स्थित गुरुद्वारा शहीदां में किया है। रविवार को एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां वह संगत की भारी भीड़ में फंस गए थे। एनआईए प्रमुख के लिए उचित प्रबंध न करने की शिकायत अमृतसर में ही तैनात एक पुलिस अधिकारी ने एसजीपीसी अधिकारियों से की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।