पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के घर विजिलेंस का फिर छापा, भ्रष्टाचार के दस्तावेजों की तलाश जारी
आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के घर विजिलेंस की टीम ने फिर छापा मारा। मोहाली विजिलेंस टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर मजीठिया के घर के रास्तों को बंद कर दिया। टीम कुछ दस्तावेजों की तलाश कर रही है जो अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। मजीठिया फिलहाल जेल में हैं और उनके आवास पर पहले भी दबिश दी जा चुकी है।

जागरण संवाददाता अमृतसर। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अकाली सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के घर बुधवार सुबह फिर विजिलेंस मोहाली की टीम पहुंची हैl
टीम ने आने से पहले स्थानीय पुलिस को जानकारी दे दी थी l कार्रवाई में किसी तरह की ना पड़े इसके लिए पुलिस ने पहले ही विक्रम मजीठिया के घर तक जाने वाले सभी रास्तों को पहले की तरह बैरिकेड कर बंद कर दिया था l पता चला है विजिलेंस की टीम मजीठिया के घर से कुछ दस्तावेजों की तलाश में है जो अभी तक उन्हें नहीं बरामद हो सके हैं l
बता दें मजीठिया इस समय जेल में बंद है और मंगलवार को भी विजिलेंस मोहाली की टीम ने उनके ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास स्थान पर दबिश दी थी l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।