अमृतसर में विजिलेंस ने रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार, होटल का रिकॉर्ड छोड़ने के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये
अमृतसर में विजिलेंस ब्यूरो ने एएसआई तलविंदर सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। होटल मालिक से डीवीआर और रिकॉर्ड छोड़ने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। पहले 16000 रुपये लिए गए और दूसरी किश्त लेते हुए विजिलेंस ने छापा मारा। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। विजिलेंस ब्यूरो ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रामबाग थाने के एएसआइ तलविंदर सिंह को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से पांच हजार रुपये बरामद करके केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
शिकायतकर्ता ने कुछ दिन पहले विजिलेंस को बताया था कि वह होटल चलाता है। कुछ समय पहले एएसआइ तलविंदर सिंह ने होटल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहां की डीवीआर और रिकार्ड उक्त पुलिस कर्मी ने कब्जे में ले लिया था। अब उक्त सामान छोड़ने के बदले 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
बाद में मामला तीस हजार रुपये में तय हुआ। इसके बाद तलविंदर ने पहली किस्त के रूप में 16 हजार रुपये शिकायतकर्ता से वसूले थे। अब 14 हजार रुपये का भुगतान किया जाना बाकी था। शुक्रवार को शिकायतकर्ता तलविंदर सिंह से पांच हजार रुपये लेने आया था। जैसे ही आरोपित ने रिश्वत के पैसे लिए तो विजिलेंस ने छापामारी करके उसे काबू कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।