बढ़ती जा रही बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें, विजिलेंस ब्यूरो ने घर और ऑफिस पर मारा छापा
विजिलेंस ब्यूरो ने अकाली सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित घर और दफ्तर पर छापा मारा। विजिलेंस ने मजीठिया के घर से कई दस्तावेज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमृतसर। विजिलेंस ब्यूरो ने अकाली सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर और दफ्तर पर मंगलवार की दोपहर छापामारी की है। पता चला है विजिलेंस में मजीठिया के घर से कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। इसके अलावा मामले में 10 से ज्यादा गवाहों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर मोहाली विजिलेंस ने ग्रीन अवनी स्थित बिक्रम सिंह मजीठिया के निवास स्थान पर और मजीठा स्थित उनके दफ्तर में दबिश दी है।
दोनों जगह से कुछ दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। बता दें इससे पहले विजिलेंस ने बिक्रम मजीठिया को आए से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार करके इस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें- 'मान सरकार कर रही बदले की राजनीति', कोर कमेटी की बैठक में शिअद ने आम आदमी पार्टी पर जमकर साधा निशाना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।