Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के उप कुलपति अकाल तख्त साहिब के सामने पेश, RSS के कार्यक्रम में हुए थे शामिल

    गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. कर्मजीत सिंह आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए। सिख संगठनों और विद्यार्थियों ने उनकी उपस्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया दी क्योंकि विश्वविद्यालय का नाम गुरु नानक देव जी से जुड़ा है। जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने उन्हें तलब किया और स्पष्टीकरण मांगा। इस घटना ने सिख समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    श्री अकाल तख्त साहिब पर नतमस्तक होते हुए गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो कर्मजीत सिंह। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. कर्मजीत सिंह सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए।

    प्रो कर्मजीत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उपकुलपति की मौजूदगी पर विभिन्न सिख संगठनों और विद्यार्थियों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी।

    आरोप लगाया गया कि विश्वविद्यालय का नाम गुरु नानक देव जी से जुड़ा हुआ है और उसके कुलपति द्वारा संघ के मंच पर उपस्थित होना सिख मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है।

    इसी विरोध के चलते श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कुलपति को तलब किया और उनसे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें