Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब लोगों से ज्यादा फीस नहीं वसूल सकेंगे वसीका नवीस, तहसीलों में लगाई रेट लिस्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 12:16 AM (IST)

    रजिस्ट्री करवाने के समय वसीका नवीस अब लोगों से ज्यादा पैसे वसूल नहीं सकेंगे।

    Hero Image
    अब लोगों से ज्यादा फीस नहीं वसूल सकेंगे वसीका नवीस, तहसीलों में लगाई रेट लिस्ट

    जासं, अमृतसर: रजिस्ट्री करवाने के समय वसीका नवीस अब लोगों से ज्यादा पैसे वसूल नहीं सकेंगे। लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए तहसील वन और टू में रेट लिस्ट लगा दी गई है। वसीका नवीसों की ओर से लिखाई संबंधी ली जाने वाली फीसों की सूची लगने के बाद लोगों के लिए यह बड़ी राहत है। प्रशासनिक कार्यो में लाई जा रही पारदर्शिता के तहत डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन के निर्देश पर ही यह सूची लगाई गई है। अगर कोई इससे अधिक पैसे वसूलता है तो उसकी शिकायत डीसी या सब रजिस्ट्रारों को भी की जा सकती है। इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, इससे पहले जिला प्रशासन की तरफ से वसीका नवीसों की दुकानों के बाहर भी सूची लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसमें कुछेक को छोड़कर सभी ने यह सूची लगा ली थी। अब डीसी के आदेश पर तहसीलों के अंदर भी यह सूची लगाई गई है जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। वसीका नवीस की ओर से लगाई गई रेट लिस्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधारण एप्लीकेशन के 25 रुपये,

    एप्लीकेशन प्रोसेस फीस 25 रुपये,

    अंडर-73 एक्ट के तहत एप्लीकेशन के 25 रुपये,

    एप्लीकेशन अंडर सेक्शन-72 एक्ट के 100 रुपये,

    प्रापर्टी आफ वैल्यू के डाक्यूमेंट्स असली के 500 और कापी के 50 रुपये,

    स्पेशल पावर आफ अटार्नी के 200 रुपये,

    एग्रीमेंट के 200 रुपये,

    एक्सचेंज डीड के 50 रुपये,

    विल्ल, अथारिटी टू अडाप्ट, अडाप्शन डीड, जनरल पावर आफ अटार्नी के 200 रुपये तहसीलों में टोकन सिस्टम के लिए जल्द शुरू होंगे डिस्प्ले बोर्ड

    डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि जिस तरह से सेवा केंद्रों में टोकन सिस्टम शुरू किया गया है, ठीक उसी तरह तहसीलों में भी यह सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए डिस्प्ले बोर्ड तो पहले ही लगे हुए हैं, उन्हें जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। उनके ध्यान में आया है कि कई बार लोग अपनी जान पहचान निकालकर अपनी रजिस्ट्री करवा लेते हैं और जो लोग पहले आए होते हैं, उन्हें इंतजार करना पड़ता है। अब जल्द ही टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को इस तरह की परेशानी से जूझना न पड़े। एलईडी स्क्रीन भी शुरू हो चुकी

    डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन के प्रयास से ही तहसील वन और तहसील टू में एलईडी स्क्रीनें भी शुरू की जा चुकी हैं। इन स्क्रीन पर अब रजिस्ट्री करवाने वाले का अप्वाइंटमेंट नंबर आता है और उसके अलावा उसने किस काउंटर पर जाना है, वह जानकारी भी दी जा रही है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। उन्हें अब पता चल जाता है कि अब उनकी बारी आने वाली है।