पंजाबी गायक जसविदर बराड़ के खिलाफ संस्थाओं ने डीसीपी ला एंड आर्डर को सौंपा ज्ञापन
पंजाबी गायक जसविदर बराड़ की तरफ से भगवान श्री राम चंद्र जी के पिता दशरथ पर दी गई टिप्पणी के बाद विभिन्न धार्मिक संगठनों में रोष पैदा हो गया है

जागरण संवाददाता, अमृतसर
पंजाबी गायक जसविदर बराड़ की तरफ से भगवान श्री राम चंद्र जी के पिता दशरथ पर दी गई टिप्पणी के बाद विभिन्न धार्मिक संगठनों में रोष पैदा हो गया है। वीरवार को भगवान वाल्मीकि वीर सेना, विश्व हिदू परिषद, भगवान वाल्मीकि शक्ति दल, एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन का एक डेलीगेशन डीसीपी ला एंड आर्डर परमिदर सिंह भंडाल को मिला और ेउनको मांग पत्र देकर पंजाबी महिला गायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भगवान वाल्मीकि वीर सेना के पंजाब प्रधान लक्की वैद का कहना है कि एक निजी चैनल पर पंजाबी गायक जसविदर बराड़ ने भगवान श्री राम चंद्र के पिता दशरथ के बारे टिप्पणी की है जो कि उनकी तरफ से तोड़मरोड़ कर पेश की गई है। यह भगवान रामायण के बिल्कुल उलट है और पवित्र रामायण का अपमान है। इससे पूरे विश्व में रहते सनातन धर्म और रामायण में आस्था रखने वालों के हृदयों को ठेस पहुंची है और समाज में गुस्से की लहर है। उन्होंने कहा कि वह अपने पावन ग्रंथ रामायण और महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन के प्रधान डा. रोहन मेहरा ने मांग की है कि गायक जसविदर बराड़ पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया जाए। अगर सरकार और प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो समाज को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि शक्ति दल के सन्नी सहोता, विश्व हिदू परिषद से सुखविदर कुमार और अमित अबरोल, बाबा हरप्रीत सिंह खालसा के अलावा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।