Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनियन पावर सचिव व सीएमडी का हुआ घेराव व नारेबाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 08:12 PM (IST)

    पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम पंजाब के आह्वान पर सिटी व सब अर्बन सर्किल से टेक्निकल सर्विस यूनियन (टीएसयू) के कर्मचारियों ने यूनियन पावर सचिव अलोक कुमार व पावरकाम मैनेजमेंट के चेयरमैन कम डायरेक्टर (सीएमडी) ए वेणु प्रसाद का जमकर विरोध किया।

    Hero Image
    यूनियन पावर सचिव व सीएमडी का हुआ घेराव व नारेबाजी

    जासं, अमृतसर : पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम पंजाब के आह्वान पर सिटी व सब अर्बन सर्किल से टेक्निकल सर्विस यूनियन (टीएसयू) के कर्मचारियों ने यूनियन पावर सचिव अलोक कुमार व पावरकाम मैनेजमेंट के चेयरमैन कम डायरेक्टर (सीएमडी) ए वेणु प्रसाद का जमकर विरोध किया। मजीठा रोड स्थित पावर कालोनी में पहुंचे यूनियन पावर सचिव अलोक कुमार व सीएमडी ए वेणु प्रसाद का विरोध करने वाले सभी कर्मचारियों ने बताया कि पावरकाम मैनेजमेंट द्वारा कर्मचारियों की मानी हुई मांगें लागू न होने की वजह से कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है।इस मौक पर जैमल सिंह, जगदीश कुमार, गुरदेव सिंह, स्वर्ण सिंह, जसपाल रंधावा, जगदीश सिंह, दिलबाग सिंह आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर एवेन्यू में पंद्रह घंटे बिजली रही गुल

    सिटी व सब अर्बन सर्किल के विभिन्न हिस्सों में बारिश की वजह से बिजली गुल रही, जिसमें सब अर्बन सर्किल की ईस्ट सब डिवीजन के अंतर्गत पड़ते कश्मीर एवेन्यू में लगभग पंद्रह घंटे बिजली बंद रहने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कश्मीर एवेन्यू निवासी पावरकाम से सेवामुक्त एक्सईएन जेएस जुनेजा ने बताया कि उनके इलाके में शुक्रवार रात से ही बिजली बंद होने से सैकड़ों ही लोगों को बिना बिजली व पानी के रहना पड़ा है और शनिवार देर शाम सात बजे तक भी बिजली की सप्लाई बहाल ही नहीं हुई।उन्होंने कहा कि पावरकाम के नोडल कंप्लेंट सेंटर के संपर्क नंबर-1912 के साथ-साथ स्थानीय कर्मचारियों को भी बिजली की समस्या संबंधी अवगत करवाया, मगर कोई सुनवाई नहीं हो पाई।