आतंकी हैप्पी पासिया के दो गुर्गे गिरफ्तार, ग्रेनेड और हेरोइन बरामद; गिरोह के अन्य सदस्यों की जल्द होगी गिरफ्तारी
अमृतसर देहात पुलिस ने आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड दो पिस्तौल और 706 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ में हथियारों और नशीले पदार्थों की बरामदगी हुई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमेरिका में गिरफ्तार किए गए आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के दो गुर्गों को अमृतसर देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल, दो कारतूस, दो मैगजीन और कुल 706 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पिस्तौल निकालकर पुलिसकर्मियों पर चला दी
एसएसपी ने बताया कि 11 अप्रैल को थाना रमदास की पुलिस ने माछीवाला गांव निवासी बलजिंदर सिंह और जट्टा गांव निवासी पलविंदर सिंह उर्फ पाला को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से एक बाइक, एक ग्लाक पिस्तौल, दो कारतूस, एक मैगजीन बरामद की थी।
इसके बाद पुलिस पलविंदर सिंह उर्फ पाला की निशानदेही पर हथियार बरामद करने लेकर गई थी। जैसे ही पलविंदर को हथियार झाड़ियों से निकालने के लिए आगे किया गया तो आरोपित ने पिस्तौल निकालकर पुलिसकर्मियों पर चला दी। जवाबी फायर करते हुए पुलिस ने पलविंदर सिंह को जख्मी कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल से एक ग्लाक पिस्तौल और 523 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
ग्रेनेड और हेरोइन बरामद
इस बीच माछीवाल के बलजिंदर सिंह ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया है कि उसने अपने घर के साथ लगते तूड़ी वाले कमरे में एक ग्रेनेड और 186 ग्राम हेरोइन छिपाकर रखी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तूड़ी में दबा ग्रेनेड और हेरोइन बरामद कर ली। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित बलजिंदर सिंह ने स्वीकार किया है कि मई में हैपी पशिया के गुर्गों ने उनसे यह ग्रेनेड बरामद करना था और आगे कहीं वारदात को अंजाम देना था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।