अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, गैंगस्टर जीवन फौजी के दो गुर्गे घायल
अमृतसर के ब्यास इलाके में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों तरफ से 20-22 राउंड गोलियां चलीं। कुख्यात गैंगस्टर जीवन फौजी के दो गुर्गे संदीप जानी और हैरी बुरी तरह जख्मी हुए। एसएसपी मनिंदर सिंह के नेतृत्व में यह ऑपरेशन किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि काला सांगा गांव के बदमाश ब्यास में छुपे हैं जो जीवन फौजी के इशारे पर रंगदारी मांग रहे थे।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर देहात के ब्यास इलाके में वीरवार की दोपहर पुलिस और गैंगस्टरों में जमकर गोलियां चली। जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से करीब 20 से 22 राउंड फायर किए गए।
विदेश बैठे कुख्यात गैंगस्टर जीवन फौजी के दो गुर्गे संदीप जानी और और हैरी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। एसएसपी मनिंदर सिंह और डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा की अगुवाही में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्यास क्षेत्र में जिला कपूरथला के काला सांगा गांव के बदमाश संदीप जानी, हैरी और अमन छुप कर बैठे हैं। तीनों बदमाश विदेश बैठे अपने आका गैंगस्टर जीवन फौजी के इशारे पर पंजाब भर में रंगदारियां मांग रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि तीनों के खिलाफ माझा क्षेत्र में रंगदारी वसूलने हत्या और हत्या प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। घायल हुए दोनों बदमाशों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एक को गिरफ्तार कर सीआईए स्टाफ ले जाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।