Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में कर्ज माफी की लिस्ट में नाम न देख दो किसानों की गई जान

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jan 2018 08:22 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने किसान कर्ज माफी को लेकर एक सूची जारी कर दी है। इसमें नाम न देख संगरूर के किसान ने खुदकशी कर ली, जबकि अमृतसर जिले में एक किसान की हार्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में कर्ज माफी की लिस्ट में नाम न देख दो किसानों की गई जान

    जेएनएन, संगरूर/अमृतसर। सरकार की तरफ से जारी कर्ज माफी की सूची में नाम न होने से परेशान संगरूर के किसान ने खुदकशी कर ली, जबकि अमृतसर जिले के झब्बाल हलके के किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

    संगरूर के गांव रोड़ेवाला में वीरवार को कर्ज माफी की लिस्ट में नाम न आने से दुखी किसान सिकंदर सिंह (43) ने जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या कर ली। सरपंच परमजीत कौर के पति जसपाल सिंह ने बताया कि सिकंदर के पास 2 एकड़ जमीन थी व उस पर आढ़ती व बैंक का करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था, जिस कारण वह परेशान रहता था। विगत दिनों कर्जा माफी की जारी लिस्ट में नाम न होने से वह परेशान था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, अमृतसर जिले के झब्बाल हलके में 45 वर्षीय किसान जसवंत सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जसवंत का नाम कर्ज माफी की सूची में शामिल नहीं था, जिससे वह परेशान रहता था। जसवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह पर सहकारी सभा का 35 हजार और आढ़ती का ढाई लाख रुपये का कर्ज था। सरकार की तरफ से जारी की गई किसानों की कर्ज माफी की सहकारी सभा की सूची में जसवंत सिंह का नाम शामिल नहीं था।

    जसवंत के बेटे भुपिंदर सिंह ने बताया कि इसी वजह से उसके पिता काफी परेशान थे। बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी का वादा सरकार पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह का सारा कर्ज बिना शर्त माफ किया जाए।

    यह भी पढ़ेंः शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, धुंध के कारण 11 ट्रेनें रद, 180 चल रही देरी से