तरनतारन उपचुनाव केस में दो DSP सस्पेंड, शिअद नेता की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट ने बताया अवैध
तरनतारन उपचुनाव के दौरान शिअद नेताओं पर दर्ज मुकदमों के मामले में दो DSP निलंबित कर दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने नछत्तर सिंह गिल की गिरफ्तारी को अवैध बताया था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। शिअद ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसकी सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। चुनाव के दौरान कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है।

तरनतारन में चुनाव मामलों में दो डीएसपी निलंबित (फोटो: जागरण)
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। विधानसभा हलका तरनतारन उपचुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से संबंधित नेताओं के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा दर्ज किए मुकदमों की गाज जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों पर लगातार गिर रही है।
शिअद की ओर से इन मुकदमों के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं के खिलाफ संबंधित रिकार्ड में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी की ओर से तरनतारन जिले में तैनात डीएसपी (आइ) हरिंदर सिंह, डीएसपी (पीबीआइ) गुलजार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।
शिअद की प्रत्याशी रही सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर रंधावा, शिअद आइटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष नछत्तर सिंह गिल, राष्ट्रीय सचिव गुरसेवक सिंह शेख, पार्षद शाम सिंह मुरादपुरा, सरपंच वरिंदर सिंह सोनू बराड़ (दोदे), अजमेर सिंह काका (छापा), बलविंदर सिंह बिंदा (भुच्चर) समेत 30 लोगों के खिलाफ कुल तीन एफआइआर दर्ज की गई थीं।
इनमें से 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन सभी को तरनतारन जिले से संबंधित अदालतों द्वारा जमानत दे दी गई। हालांकि नछत्तर सिंह गिल को अमृतसर के रंजीत एविन्यू से उठाने के मामले में शिअद के प्रवक्ता व कानूनी विंग के एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर के माध्यम से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।
उक्त याचिका की सुनवाई दौरान माननीय अदालत ने नछत्तर सिंह गिल की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी करार देते उन्हें तुरंत रिहा करने के आदेश दिए थे। अदालत में रिकार्ड पेश करने में लापरवाही का मामला भी उछला।
कुल मिलाकर तरनतारन में तैनात डीएसपी (आइ) हरिंदर सिंह, डीएसपी (पीबीआइ) गुलजार सिंह को डीजीपी के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो याचिका में आरोप लगाया गया है कि नछत्तर सिंह गिल को गिरफ्तार करके सीआइए स्टाफ में लाया गया।
जहां कथित तौर पर उनकी मारपीट भी की गई। शिअद की ओर से दायर याचिका की अगलेरी सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। उक्त मामले में फिरोजपुर रेंज के डीआइजी, तरनतारन के डीएसपी के अलावा सब डिविजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी, सीआइए स्टाफ प्रभारी प्रभजीत सिंह गिल को भी तलब किया गया है।
एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने दैनिक जागरण को बताया कि शिअद नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी एफआइआर दर्ज करने के मामले पर वह कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
तरनतारन उपचुनाव दौरान खाकी की शामत आई रही। शिअद की शिकायत पर यहां तैनात डीएसपी (आइ) सुखबीर सिंह संधू, सब डिविजन तरनतारन जगजीत सिंह चहिल को 29 अक्तूबर को जिले से बाहर बदला गया।
मुख्य चुनाव आयोग की ओर से उक्त अधिकारियों को जिले से बाहर बदलने के बाद डीएसपी (आइ) का चार्ज हरिंदर सिंह को सौंपा गया। आठ नवंबर को चुनाव आयोग द्वारा शिअद की शिकायत पर तरनतारन में तैनात महिला एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित किया गया। अब डीएसपी गुलजार सिंह व हरिंदर सिंह पर निलंबिता की गाज गिरी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।