BKI के दो आतंकी हथियार के साथ अमृतसर में गिरफ्तार, निशाने पर थी पुलिस इमारत; आका रिंदा ने रची थी बेहद खौफनाक साजिश
अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हैंड ग्रेनेड पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर पुलिस इमारतों को निशाना बनाने वाले थे। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा आतंकी शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकियों को स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने रविवार की दोपहर गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल, मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बीकेआइ के चीफ हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर पंजाब की पुलिस इमारतों को निशाना बनाना है।
एआईजी सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि इस माड्यूल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जी रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गैंग में आधा दर्जन से ज्यादा आतंकी काम कर रहे हैं।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान गुरदासपुर जिले के मलियां गांव सरवन कुमार और जकड़ियां गांव निवासी बलविंदर सिंह के रूप में बताई है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दोनों को धर लिया और तलाशी के दौरान पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से हैंड ग्रेनेड और एक तीस बोर स्टार मार्क पिस्तौल, मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किए।
डीजीपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पठानकोट सीआइए स्टाफ द्वारा इसी सप्ताह दो नाबालिग सहित चार लोगों को टारगेट किंलिंग की योजना के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसएसओसी को यह पकड़े गए ग्रेनेड और दो आरोपितों की जानकारी पठानकोट पुलिस से ही हाथ लगी।
पकड़े गए दोनों आरोपित बीकेआई सहति विदेश में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। आरोपितों के कब्जे से मिले मोबाइल पुलिस खंगालने में जुटी है। दोनों के जिम्मे पुलिस सुरक्षा प्रतिष्ठानों की रेकी करने का काम सौंपा गया था। अपने आकाओं से बात करने के लिए आरोपित कई एप्लिकेशन का इंस्तेमाल कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।