Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में 6.25 किलो हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार, पाकिस्तान से कनेक्शन; ड्रोन से आती थी खेप

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    अमृतसर देहात पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6.25 किलो हेरोइन और 4 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। जांच में पता चला है कि शंकर सिंह के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं जो ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप मंगवाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सवा छह किलो हेरोइन और चार लाख की ड्रग मनी सहित दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता,अमृतसर। अमृतसर (देहात) पुलिस ने नशे की सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से सवा छह किलो हेरोइन और चार लाख की ड्रग मनी बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी (डी) आदित्य वारियर ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी आदित्य वारियर और डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान छेहरटा थाने के अधीन पड़ते वडाली गुरु निवासी शंकर सिंह और रंजीत पुरा गांव निवासी सचिन के रूप में बताई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित बाइक पर सवार होकर हेरोइन की बड़ी खेप ठिकाने लगाने की फिराक में हैं।

    इसी आधार पर पुलिस ने लोपोके थाने के अधीन पड़ते गांव बेहड़वाल के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह ने उक्त दोनों को बाइक पर आते देख रुकने का इशारा किया। पुलिस पार्टी ने दोनों को घेर लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो किलो और 286 ग्राम हेरोइन, चार लाख रुपये की ड्रग मनी और एक बाइक बरामद की गई।

    एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि शंकर सिंह के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं। आरोपित व्हाट्सएप काल के जरिए पाकिस्तानी तस्कर के साथ बात करके नशे की खेप मंगवा रहा है। उक्त खेप को पाक तस्करों ने ड्रोन के मार्फत कुछ दिन पहले ही अजनाला इलाके में गिराया था। जिसे आरोपित उठाकर ठिकाने लगाने की फिराक में थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों का पुराना पुलिस रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।