Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP से 12 किलो अफीम लेकर पहुंचे अमृतसर, थार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:16 PM (IST)

    अमृतसर पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 किलो अफीम एक थार गाड़ी और ड्रग मनी बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने यह खेप उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से मंगवाई थी। आरोपियों में से एक का भाई पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश से 12 किलो अफीम लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने अफीम का अवैध कारोबार करने के आरोप में दो तस्करों को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 12 किलो अफीम, थार गाड़ी और पांच हजार रुपये ड्रग मनी बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान अमृतसर (देहात) के रमदास थाने के अधीन पड़ते गांव हरविंदर सिंह उर्फ हैरी और आवाण गांव निवासी रंजीत सिंह उर्फ राणा के रूप में बताई है। सीपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त दो आरोपित थार गाड़ी में अफीम की खेप लेकर इलाके से निकलने वाले हैं।

    इसी आधार पर पुलिस पार्टी ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। संदिग्ध परिस्थितियों में थार गाड़ी को आते देख रुकने का इशारा किया। जैसे ही थार गाड़ी रुकी तो पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू कर दी। जांच के दौरान गाड़ी से 12 किलो अफीम बरामद की। आरोपितों ने स्वीकार किया है कि नशे की यह खेप उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक तस्कर से बरामद की है।

    आरोपितों के कब्जे से पांच हजार रुपये ड्रग मनी भी बरामद की गई। जांच में पता चला है कि हरविंदर सिंह उर्फ हैरी का एक भाई गुरप्रीत सिंह पहले से नशा तस्करी के एक मामले में जेल काट चुका है। आरोपित से तीन साल पहले सात किलो अफीम बरामद की गई थी। केस कोर्ट में विचाराधीन है।

    जांच में सामने आया है कि 34 वर्षीय हरविंदर सिंह 12वीं की पढ़ाई करने के साथ ही परिवार के साथ खेतीबाड़ी के व्यवसाय में जुड़ गया था। जबकि 27 वर्षीय रंजीत सिंह सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुका है। वर्तमान में वह खेतीबाड़ी कर रहा है।