अमृतसर में गोलियां चलाकर लूट ले गए ट्रक, चार पर मामला दर्ज; CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
अमृतसर के जंडियाला गुरु में जीटी रोड पर एक ट्रक चालक के साथ मारपीट की गई और फिर उस पर गोली चलाई गई। चालक ने भागकर अपनी जान बचाई और लुटेरे ट्रक लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। जंडियाला गुरु थाने के अधीन पड़ते जीटी रोड पर एक ट्रक चालक से पहले मारपीट की और फिर उस पर फायरिंग कर दी। चालक ने किसी तरह भाग कर अपना बचाव किया और आरोपित ट्रक लूटकर फरार हो गए।
एएसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों का पता लगाने के लिए सीसीसीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राजस्थान के बीकानेर जिला स्थित गांव नवा गांव निवासी पूनमा राम ने थाना जंडियाला गुरु की पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बीकानेर में ट्रक चलाता है।
शुक्रवार की रात वह ट्रक में कोयला लाद कर यहां जंडियाला गुरु के पास एक फैक्ट्री में पहुंचा था। वहां कोयला उतारने के बाद ट्रक लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में पुलिस का नाका लगा था। वहीं उन्होंने ट्रक रोका और अपने हेल्पर के साथ ट्रक पार्क कर पानी की बोतल खरीदने के लिए नीचे उतर गए।
पानी खरीदने के बाद कुछ देर में जब वह ट्रक में घुसे तो देखते ही देखते चार नकाबपोश युवक ट्रक के भीतर जबरदस्ती घुस आए। जान से मारने की धमकियां देते हुए आरोपितों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर ट्रक चलाने को कहा। उसने ट्रक स्टार्ट किया और आरोपितों के कहे मुताबिक आधा किलोमीटर तक आगे ले आया।
इसके बाद चारों आरोपितों ने ट्रक रोकने को कहा। जैसे ही ट्रक रोका तो आरोपितों ने हेल्पर को धक्का मार कर नीचे सड़क पर गिरा दिया। नकाबपोश लुटेरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने कारण पूछा तो आरोपितों ने ट्रक का दरवाजा खोला और उस पर गोली चला दी।
एक लुटेरे ने अंदर से ही उसे धक्का मार कर उसे बाहर गिरा दिया। वह तेजी से उठा और ट्रक के पीछे भाग निकला। इसके बाद लुटेरों ने उसकी तरफ एक और फायर किया, लेकिन वह ट्रक के पीछे पहुंच चुका था।
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद आरोपित उसका ट्रक लेकर फरार हो गए। उधर, पुलिस का इस संबंध में कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही लुटेरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।