अमृतसर में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू बाइक पलटने से काउंटर इंटेलिजेंस के सिपाही की मौत; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अमृतसर से ड्यूटी कर लौट रहे काउंटर इंटेलिजेंस के सिपाही मंजीत सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव जोति शाह के पास सड़क में गड्ढे के कारण उनकी बाइक पलट गई। गंभीर चोटों के चलते उनकी जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मंजीत सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। विभाग ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

संवाद सूत्र, पट्टी (अमृतसर)। बुधवार की रात को करीब एक बजे अमृतसर से ड्यूटी करके अपने घर गांव सभरा जा रहे काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) के कॉन्स्टेबल मंजीत सिंह (26) की गांव जोति शाह के पास हादसे में मौत हो गई।
दरअसल सड़क के बीच गड्ढे के कारण बाइक बेकाबू होकर पलटी। सिर के बल गिरे पगड़ीधारी मंजीत सिंह को गंभीर चोटें लगीं। जो जानलेवा साबित हुईं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
विधानसभा हलका पट्टी के गांव सभरा निवासी दलबारा सिंह के बेटे मंजीत सिंह पीएपी 9 बटालियन का कॉन्स्टेबल था। जिसकी ड्यूटी डेपुटेशन के आधार पर अमृतसर स्थित काउंटर इंटेलिजेंस में थी। बुधवार की रात 12 बजे ड्यूटी के बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव सभरा लौट रहे थे कि गांव जोति शाह के पास सड़क में गड्ढा होने के कारण बाइक हादसाग्रस्त हो गई।
सब डिविजन पट्टी के डीएसपी लवकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर धारा 194 सीआरपीसी के तहत पट्टी अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया गया।
मंजीत सिंह अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां (आयु 10, 4) को छोड़ गए। गमगीन माहौल में मंजीत सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने मातमी धुन बजाकर उन्हें अंतिम विदायगी दी। सीआइ के एआईजी अमरजीत सिंह ने परिवार के साथ हमदर्दी जताते कहा कि विभाग उनके साथ सदैव जुड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।