Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Blue Star की बरसी आज, पंजाब के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर;गुरुद्वारा साहिब की सुरक्षा बढ़ाई गई

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 05:17 AM (IST)

    Operation Blue Star Anniversary यात्री निवासों के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एसजीपीसी व पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एसजीपीसी-पुलिस को सुरक्षा के मामले में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

    Hero Image
    ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर।

    गुरमीत लूथरा, अमृतसरः आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी है। इसके मद्देनजर श्री हरिमंदिर साहिब परिसर के इद-गिर्द ही नहीं बल्कि गुरुद्वारा साहिब की आतंरिक सुरक्षा भी कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा के पुख्ता  प्रबंध किए गए हैंl प्रशासन की तरफ से यहां पहले से ही अर्धसैनिक बल चार कंपनियां और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैl

    यहां तक कि यात्री निवासों के प्रवेश द्वार ही नहीं, बल्कि निवासों के कमरों की भी एसजीपीसी के टास्क फोर्स के सदस्यों के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बरसी की पूर्व संध्या पर सादी वर्दी पुलिस कर्मियों द्वारा निवासों में ठहरे हुए लोगों से भी कुल तीन बार पूछताछ की गई। फोर्स के सदस्यों ने संगत के लगेज की गहन चेकिंग के साथ साथ फिजिकल चैकिंग भी की गई।

    पुख्ता हैं सुरक्षा इंतजाम

    यात्री निवासों के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एसजीपीसी व पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होने बताया कि एसजीपीसी द्वारा पुलिस को सुरक्षा के मामले में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

    उन्होने कहा कि इस दिन के कारण श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने वाले संगत की आमद आधी रह गई है। रोजाना गुरुद्वारा साहिब में नतमष्तक होने के लिए एक लाख से अधिक यात्री पहुंचते थे।

    लेकिन आज संगत की संख्या 50 हजार से भी कम है। उन्होने बताया कि निवासों के हाल व कमरों में रोजाना 6 हजार से अधिक यात्री ठहराव करते थे लेकिन आज निवासों में 2500 यात्री ही ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोग कमरों की बुकिंग स्थगित करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाद में फिर से समस्त कमरे फुल हो जाएंगे।

    अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद

    श्री अकालतख्त पर आज सुबह 7 बजे होने वाले मुख्य समागम के दौरान फोर्स के 200 से अधिक सदस्य एवं एसजीपीसी के 2 हजार से अधिक अधिकारी व कर्मी भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात रहेंगे। एसजीपीसी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 6 जून को छुट्टी रद कर दी है।

    एसजीपीसी मुख्यालय के समक्ष उक्त नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है, बोर्ड पर कर्मियों को सफैद कुर्ता-पजामा एवं काली पगड़ी पहनकर श्री अकालतख्त के समक्ष मौजूद रहने की हिदायत भी दी गई है।

    शिवसेना नहीं करेगी कोई भी कार्यक्रम

    ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान देश की एकता व अखंडता को कायम रखते हुए शहीद हुए सुरक्षाबलों के जवानों तथा निर्दोष लोगों की आत्मिक शांति के लिए शिव सैनिकों द्वारा हवन यज्ञ करवा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती रही है, पर इस बार इस बार महानगर के शिव सेना संगठनों द्वारा यह कार्यक्रम न करने की घोषणा की है।

    प्रशासन तथा शिवसैनिक संगठनों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि महानगर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो, इसलिए शिवसैनिक संगठनों ने प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार ही कार्यक्रम न करने का निर्णय लिया है।