Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय पंजाब स्टेट रैंकिग टेबल टेनिस प्रतियोगिता

    जिला टेबल टेनिस एसो. की तरफ से पहली तीन दिवसीय पंजाब स्टेट रैंकिग टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत शुक्रवार को माधव विद्या निकेतन स्कूल रंजीत एवेन्यू में हुई

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 07:07 PM (IST)
    Hero Image
    तीन दिवसीय पंजाब स्टेट रैंकिग टेबल टेनिस प्रतियोगिता

    जागरण संवाददाता, अमृतसर

    अमृतसर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की तरफ से पहली तीन दिवसीय पंजाब स्टेट रैंकिग टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत शुक्रवार को माधव विद्या निकेतन स्कूल रंजीत एवेन्यू में हुई। इस प्रतियोगिता में जालंधर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, गुरदासपुर, दीनानगर के अलावा पंजाब के विभिन्न जिलों से 400 के करीब खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव कंवल कपूर, स्कूल की प्रिसिपल रीमा ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव प्रतीक कपूर, जेजेएस एनोवेशन के सुमित पुरी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अहम स्थान रखती है। बच्चों को जहां शिक्षा में ध्यान देना चाहिए, वहीं खेलों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आज नशा हमारे युवाओं को निगल रहा है। इससे दूर रहन का सबसे बढि़या तरीका यहीं है कि खेलों की तरफ ज्याद से ज्यादा ध्यान दिया जाए। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उन्हें भविष्य में बढि़या प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अमृतसर डिस्ट्रिक टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव रोहित महाजन, कोषाध्यक्ष कंवल खन्ना, विक्रम आदित्य, जनक राज, मोहित कुंद्रा, शिवम शर्मा, कपिल कुंद्रा, साहिल महाजन, राहुल मल्होत्रा, अशोक कुमार, हरजीत सिंह, दीपक मेहता, रजनी गुप्ता, मंदाकिनी शर्मा, सुंदिका मान आदि मौजूद थे।