Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar: युवक की गोलियां मारकर हत्‍या करने वाले तीनों आरोपित लुधियाना से अरेस्‍ट, पुलिस टीम को सम्मानित करेंगे कमिश्नर

    Amritsar News रविवार की रात हरमनजीत सिंह निवासी जसपाल की गोलियां मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपितों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद लुधियाना फरार हो गए। पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।

    By Vicky Kumar Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 05 Feb 2024 10:22 PM (IST)
    Hero Image
    युवक की गोलियां मारकर हत्‍या करने वाले तीनों आरोपित लुधियाना से अरेस्‍ट

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना बी डिवीजन के अधीन आते सुल्तानविंड रोड स्थित आजाद नगर में रविवार की रात हरमनजीत सिंह निवासी जसपाल की गोलियां मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपितों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद लुधियाना फरार हो गए। पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान जुगराज सिंह, शमशेर सिंह उर्फ शेरा और आदित्य बेदी निवासी सुल्तानविंड रोड के रूप में हुई है। पुलिस इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मामले की लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन करने वालों को लेकर पुलिस सख्त है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

    सुखबीर सिंह को किया जाएगा सम्‍मानित

    भुल्‍लर ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गंभीरता से लिया और रात को ही छापेमारी टीमें लुधियाना में पहुंची और वहां के पुलिस कमिश्नर से संपर्क करके आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि एडीसीपी तीन प्रज्ञा जैन, एसीपी गुरिंदरबीर सिंह और थाना बी डिवीजन के प्रभारी सुखबीर सिंह को सम्मानित भी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Amritsar Fire News: बंसल स्वीट्स में लगी भयानक आग, पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू; लाखों का सामान जलकर खाक

    पुलिस ने दिन-रात की मेहनत

    पुलिस टीम ने दिन रात इस केस को ट्रेस करने में लगा दिया। उल्लेखनीय है कि रविवार की रात को सुल्तानविंड रोज स्थित आजाद नगर में दो गुटों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपितों ने हरमनजीत सिंह को फोन करके बुलाया और उसके साथ झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी की दोनों तरफ से लोग एकत्रित हो गए और वहां पर एक दूसरे के बीच खूब पत्थर चले।

    पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रात में शुरू की थी छापेमारी

    इसी दौरान उक्त आरोपितों ने पिस्टल से पांच-छह फायर किए। एक गोली हरमनजीत सिंह के लगी जबकि एक गोली पंजाब पुलिस के कर्मचारी की गाड़ी पर जा लगी। घायल अवस्था में हरमनजीत सिंह को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हरतेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर रात को ही छापेमारी शुरू कर दी थी।

    यह भी पढ़ें: Amritsar News: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, बस अड्डों पर रहेगी CCTV की नजर; लगाए जाएंगे 70 कैमरे