श्री हरमंदिर साहिब के बाद अब अमृतसर एयरपोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वायड दस्तों के साथ चेकिंग शुरू
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी ईमेल द्वारा मिली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को रविवार को यह धमकी भेजी गई जो सोमवार रात को सार्वजनिक हुई। पुलिस प्रशासन ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है लेकिन धमकी की पुष्टि की है। सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट के संवेदनशील क्षेत्रों की जांच की लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरमंदिर साहिब के बाद अब श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के द्वारा रविवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजी गई है। एक दिन छुपाने के बाद सोमवार रात यह सार्वजनिक हो गई।
हालांकि, इस धमकी को लेकर पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं बता रहा लेकिन पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि यह धमकी दी गई है और अब तक पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। धमकी के बाद रविवार व सोमवार को कई संवेदनशील एयरपोर्ट के इलाकों को चेक किया गया।
बम स्क्वायड दस्तों के साथ कई जगह पर चेकिंग की गई लेकिन किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला, हालांकि पुलिस प्रशासन इसे श्री हरमंदिर साहिब पर हमला करने जैसी धमकी ही मान रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।