सिख लड़की का अपहरण कर शादी रचाने की घटना पर एसजीपीसी ने जताया विरोध
पाक में सिख लड़की को अगवा करके निकाह करने की घटना का एसजीपीसी ने कड़ा विरोध जताया है।
जासं, अमृतसर: पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा करके उससे निकाह करने की घटना का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यह अल्पसंख्यक सिखों के साथ अन्याय है। इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
कमेटी के प्रधान धामी ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसी सिख विरोधी गतिविधियां लगातार जारी हैं, लेकिन दुख की बात है कि पाकिस्तान सरकार इस पर गौर नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई घटना में सिख अध्यापिका दीना कौर को अगवा करके उससे निकाह करने के मामले ने सिख कौम में रोष पैदा किया है। यह घटना धर्म की नैतिक मूल्यों के बिल्कुल विरुद्ध है और पाकिस्तान सरकार के लिए भी एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में ऐसी घटनाएं न रोकी गई तो अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
प्रधान धामी ने कहा कि इस संजीदा मामले के प्रति भारत सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर को अपील की है कि वह कूटनीतिक स्तर पर इस घटना के दोषियों को सख्त सजा दिलाएं और लड़की को उसके परिवार के पास सुरक्षित पहुंचाने के लिए कार्रवाई करे। कमेटी प्रधान एडवोकेट धामी ने कहा कि पाकिस्तान में सिखों के साथ की जा रही धक्केशाही के मामले को लेकर दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को शिरोमणि कमेटी की ओर से पत्र भी लिखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।