Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका से तीसरा विमान आज भारतीयों को लेकर आएगा अमृतसर, पंजाब में गरमाई सियासत

    अमेरिका से तीसरा विमान आज भारतीयों को लेकर अमृतसर आएगा। अमेरिका से 116 अवैध प्रवासी भारतीयों के दूसरे समूह को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 शनिवार रात्रि 11.32 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। उड़ान में महिलाओं व बच्चों को हथकड़ियां नहीं डाली गई थीं केवल पुरुषों को डाली गई थीं। वहीं अमेरिका से तीसरा विमान आज भारतीयों को लेकर अमृतसर आएगा।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 16 Feb 2025 06:49 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका से तीसरा विमान आज भारतीयों को लेकर अमृतसर आएगा (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमेरिका से 116 अवैध प्रवासी भारतीयों के दूसरे समूह को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 शनिवार रात्रि 11.32 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इनमें पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, यूपी, महाराष्ट्र व राजस्थान के दो-दो, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व गोवा का एक-एक व्यक्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौटाए गए भारतीयों को पिछली बार की तरह इस बार भी हथकड़ियां व बेड़ियां बांधकर लाया गया है जिन्हें उनके विमान से उतरने के पहले हटा लिया गया। उड़ान में महिलाओं व बच्चों को हथकड़ियां नहीं डाली गई थीं, केवल पुरुषों को डाली गई थीं।

    अवैध भारतीय अप्रवासियों को उनके राज्य भेजा जा रहा

    वहीं, अमेरिका से तीसरा विमान आज भारतीयों को लेकर अमृतसर आएगा। अमेरिका से निर्वासित कर आज अमृतसर लाए गए अवैध भारतीय अप्रवासियों के दूसरे जत्थे को अब उनके संबंधित राज्यों में भेजा जा रहा है।

    भारतीयों को हथकड़िंयां लगाने का मुद्दा ट्रंप से समक्ष उठाया होगा

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब विगत दिवस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन में मुलाकात की तो आशा की जा रही थी कि उन्होंने भारतीयों को हथकड़िंयां लगाने का मुद्दा ट्रंप से समक्ष उठाया होगा और भारतीयों के लिए इससे छूट की बात कही होगी परंतु अमेरिका ने फिर अपना वही तरीका अपनाया। भारतीय कूटनीति यहां अधिक काम आती नहीं दिखी। पिछली बार हथकड़िंयां लगाकर जब भारतीयों को लाया गया था तब भारी हंगामा हुआ था।

    आज आएगा तीसरा विमान

    विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में यह बयान दिया था कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजे जाने में यही प्रक्रिया अपनाई जाती है। इससे पूर्व, पांच फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीय लौटाए गए थे। अब तीसरा अमेरिकी विमान 16 फरवरी यानी रविवार को अमृतसर भेजा जाएगा। उसमें 157 अवैध प्रवासी भारतीयों के पहुंचने की संभावना है।

    उड़ान में भारतीयों को फिर से हथकड़ियां व बेड़ियां लगाई गई थीं

    उड़ान में भारतीयों को फिर से हथकड़ियां व बेड़ियां लगाई गई थीं, इसकी पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने की। पता चला है कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी प्रवासियों को एविएशन क्लब के बिजनेस लाउंज में डिनर कराया गया। डिपोर्ट भारतीयों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए लगभग 15 गाडि़यों का प्रबंध किया गया है। हरियाणा पुलिस का वाहन भी एयरपोर्ट पहुंच गया है।

    मुख्यमंत्री भगवंत मान व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के सायं चार बजे से ही एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक भी की। अमेरिकी विमान के आने से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग करके सभी रास्ते बंद कर दिए।

    पवित्र अमृतसर शहर को नहीं बनाया जाए डिपोर्टेशन सेंटर

    सीएम मान शनिवार सायं श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट,अमृतसर पर डिपोर्ट लोगों के आने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि डिपोर्ट लोगों को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारना केंद्र सरकार की साजिश है। पंजाब व पंजाबी लोगों को बदनाम किया जा रहा है। अमेरिकी सैन्य विमान को दिल्ली या अहमदाबाद या देश के किसी भी एयरपोर्ट पर भी उतारा जा सकता था।

    ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज होंगे

    उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज होंगे। यही नहीं, पैसों की रिकवरी भी एजेंटों से करवाई जाएगी। डिपोर्ट हुए लोग अगर पंजाब में रहकर अपनी योग्यता के अनुसार जो काम करना चाहें तो सरकार उनकी मदद करेगी। वह प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह मुद्दा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मुख रखना चाहिए था ताकि भारतीय को जंजीरों में जकड़ कर स्वदेश की धरती पर न उतारा जाए परंतु ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अमृतसर जैसे सीमावर्ती जिले में अमेरिका का सैन्य विमान उतारना देश के लिए खतरा है। पवित्र शहर को डिपोर्ट सेंटर न बनाया जाए। यदि भारत सरकार इन लोगों का सम्मान करती तो अपना विमान भेजकर इन्हें सम्मानपूर्वक वहां से लेकर आती।

    केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने कही ये बात

    वहीं एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाया कि जब वह (मान) कैसेट बनाते थे, तब उन पर कबूतरबाजी के आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका से भेजे जा रहे सभी पंजाबियों को पंजाब सरकार सरकारी नौकरी दे। अमेरिका जाने में जो राशि उन्होंने खर्च की, वह भी पंजाब सरकार लौटाए। बिट्टू ने कहा कि यह भगवंत मान सरकार की नाकामी है।

    यह भी पढ़ें- 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का दूसरा विमान, कुछ देर में बाहर आएंगे लोग