तत्कालीन उपराष्ट्रपति पर उठे सवालों पर कांग्रेस नेतृत्व का मौन संदेह के दायरे में : चुग
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि तत्कालीन उपराष्ट्रपति पर उठे सवालों पर कांग्रेस नेतृत्व का मौन संदेह के दायरे में है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि तत्कालीन उपराष्ट्रपति पर उठे सवालों पर कांग्रेस नेतृत्व का मौन संदेह के दायरे में है। गत दिनों पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान एक सनसनीखेज बात कही कि वह भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के न्यौते पर 2005 से 2012 के दौरान पांच बार भारत आया था और हामिद अंसारी ने उसे कई संवेदनशील एवं अति गोपनीय सूचनाएं दी थी। इसे पत्रकार ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के साथ साझा किया था।
चुग ने कहा कि जब देश, देश की जनता और देश की सेना आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रही है तब कांग्रेस नेतृत्व क्या कर रहा था। देश की जनता यह पूछना चाहती है कि आतंकवाद का खात्मा करने के लिए कांग्रेस की सरकार की यह किस प्रकार की नीति थी? कांग्रेस के चुप्पी पर चुग ने कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी इन सवालों पर मौन रहते हैं तो यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि इस देशविरोधी पाप में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हामिद अंसारी शामिल थे, इसलिए वे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।