नहीं थम रहा गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद मिली छठी धमकी
अमृतसर पुलिस ने हरमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने के मामले में फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे को हिरासत में लिया है। एसजीपीसी को धमकी भरी छठी ईमेल भी मिली। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और जांच में तमिलनाडु से लिंक जुड़ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने फरीदाबाद (हरियाणा) से एक साफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे को हिरासत में लिया है। शुभम को एक नोटिस भी जारी किया गया है। उससे पुलिस के सीआईए स्टाफ (क्राइम इंवेस्टीगेटिंग एजेंसी) में पूछताछ की जारी है।
शुक्रवार को जैसे ही पुलिस ने शुभम को हिरासत में लिया तो उसके कुछ देर बाद एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) की ई-मेल पर धमकी भरी छठी ईमल प्राप्त हुई। इस ईमेले में भी आइइडी व आरडीएक्स लगाने की बात की गई है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब को आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की धमकी के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं।
शुक्रवार तक ईमेल से छह बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। पहली ईमेल पर जांच करते हुए पुलिस ने फरीदाबाद की 184-जवाहर कॉलोनी निवासी शुभम दुबे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने शुभम का लैपटॉप व मोबाइल भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीपी ने बताया कि शुभम बीटेक करने के बाद नौकरी कर रहा है। सीपी ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपित तमिलनाडु के हो सकते हैं क्योंकि जांच में वहां से लिंक जुड़ रहे हैं।
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस तमिलनाडु पुलिस के संपर्क में भी है। पुलिस का साइबर विंग आरोपितों तक पहुंचने के लिए हर प्रयास कर रहा है। सीपी भुल्लर ने बताया कि पुलिस लगातार सर्च कर रही है। उन्होंने जनता से अफवाहों से बचने की अपील भी की है।
पता चला है कि शुभम दुबे के पिता संजय दुबे फरीदाबाद में पान की रेहड़ी लगाते हैं। मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले संजय 40 वर्ष पहले अपने परिवार के साथ हरियाणा पहुंचे थे जहां फरीदाबाद में उन्होंने कई काम किए। अपनी पत्नी, बेटी व बेटे शुभम के साथ रह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।