अमृतसर में 4 महीने पहले बनाई गई सड़क का हुआ बुरा हाल, जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील
अमृतसर में आईएसबीटी बस स्टैंड के सामने जीटी रोड की हालत चार महीने में ही खस्ता हो गई है। गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है ताकि और दुर्घटनाएं न हों। नगर निगम ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। अमृतसर में चार महीने पहले बनाई गई सड़क का बुरा हाल हो गया। शहर के बीचो-बीच आईएसबीटी बस स्टैंड के सामने जालंधर की तरफ जाने वाली जीटी रोड गड्ढों में बदल गई है। यहां से सैकड़ो बसें आती एवं जाती हैं । यह रोड काफी व्यस्त मानी जाती है, तकरीबन एक लाख के करीब यात्रियों की इधर से आवाजाही लगी रहती है।
रोड से हजारों की संख्या में बसों के अलावा ऑटो रिक्शा ,ई-रिक्शा , चार पहिया व दो पहिया वहनों के आने जाने से यहां पर सारा दिन काफी भीड़ रहती है। इस बारे में इलाका निवासी तथा इधर से निकलने वाले वाहन चालक नवीन कुमार, राजनवीर सिंह, दलजीत सिंह तथा रमेश आदि ने बताया कि यह सड़क अभी करीब 4 महीने पहले ही नई बनाई गई थी।
सड़क बनने के 15 दिनों के बाद ही टूटनी शुरू हो गई, अब यह एक से डेढ़ फुट का गड्ढों वाली सड़क बन गई है। जिसकी वजह से यहां पर 50 से ज्यादा दो पहिया वाहन और ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा पलट चुके हैं। लोगों ने बताया कि अभी 3 दिन पहले ही एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने एक्टिवा से उसे गड्ढे में जाकर गिरा गया और उसका पैर टूट गया।
नगर निगम से अपील करते हुए लोगों ने कहा है कि इस व्यस्त सड़क को जल्दी से जल्दी बनवाया जाए ताकि आगे होने वाली दुर्घटनाएं कम हो सके। इन लोगों ने यह भी बताया कि बरसात में यहां पर पानी इकट्ठा होता है, लेकिन पानी को निकालने के लिए कोई इंतजाम नहीं है।
जिस वजह से यहां घटनाएं होना आम हो गया है। इस पर नगर निगम एसडीओ गुरपाल सिंह ने कहा कि इस बारे में नगर निगम के एसडीओ गुरपाल सिंह से बात की गई। उन्होंने कहा कि मैं खुद मौके पर जाकर इस समस्या को देखूंगा। इसके अलावा दूसरी तरफ यह भी है कि बरसात के कारण यह समस्या आई है, जैसे ही मौसम साफ होता है इन सड़को को ठीक करके जल्द से जल्द रिपेयर करवा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।