पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूट्यूबर दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकी देने वाला पटियाला से गिरफ्तार
अमृतसर पुलिस ने यूट्यूबर दीपिका लूथरा को धमकी देने के आरोप में रमनदीप सिंह नामक एक युवक को पटियाला से गिरफ्तार किया है। रमनदीप पर दीपिका को अमृतसर में हत्या की धमकी देने का आरोप है। दीपिका लूथरा पर इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप हैं जिसके चलते उन्हें धमकियां मिल रही थीं। उनकी सुरक्षा के लिए चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। यूट्यूबर दीपिका लूथरा (YouTuber Deepika Luthra) को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को पटियाला से गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान रमनदीप सिंह के रूप में हुई है। अभी पुलिस उसे लेकर अमृतसर नहीं पहुंची है।
पता चला है कि पकड़े गए रमनदीप ने ही इंटरनेट मीडिया पर दीपिका को अमृतसर में ही खाली पार्किंग में हत्या करने की धमकी दी थी।
दीपिका लूथरा पर आरोप है कि वह इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करती है। उसे धमकियां मिलने के बाद पुलिस द्वारा उसकी सुरक्षा में चार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।