प्रभु नाम से मन शांत रहता है : महंत अनंतदास
प्रभु नाम की महिमा से मनुष्य का मन शांत रहता है। वह मोह माया के जाल से बाहर निकलकर प्रभु सिमरन से जुड़ जाता है।
संवाद सहयोगी, अमृतसर : प्रभु नाम की महिमा से मनुष्य का मन शांत रहता है। वह मोह माया के जाल से बाहर निकलकर प्रभु सिमरन से जुड़ जाता है। हमें हमेशा प्रभु नाम से जुड़कर ही जीवन व्यतीत करना चाहिए। उक्त प्रवचन श्री बावा लाल दयाल करमो ड्योढ़ी से निकाली प्रभातफेरी के दौरान महंत अनंतदास महाराज ने किए।
प्रभातफेरी गद्दी परिसर से शुरू होकर प्रताप एवेन्यू छेहरटा के कई क्षेत्रों में गई जहां पर भक्त सतगुरु की आरती करके परिवार की सुख शांति के लिए कामना की। महंत अनंतदास ने कहा कि जिस मनुष्य पर प्रभु का आशीर्वाद होता है। वह सभी तरह के कष्टों से मुक्ति पा लेता है। प्रभु सिमरन के नाम से मनुष्य जीवन मरण के बंधन से मुक्त होकर प्रभु धाम को प्राप्त कर लेता है। आज मनुष्य तनाव भरे वातावरण में इसलिए फंसता जा रहा है कि वह प्रभु सिमरन से दूर हो रहा है। प्रभु सिमरन से मनुष्य तनाव से मुक्ति पा सकता है। वहीं प्रभातफेरी पार्षद अरविद शर्मा के गृह में भी पहुंची जहां पर परिवार के सभी सदस्यों ने पालकी का भव्य स्वागत किया। इसके बाद प्रभातफेरी प्रताप एवेन्यू में गोपाल नैयर के घर में गई। इस अवसर पर अनिल, पवन गुप्ता, संजय भाटिया, रमेश रानी, अमरीश गोयल, राकेश कुमार, अजय कुमार, अरुण कालिया, शिवकुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, नरेश शर्मा, नरिदर चड्डा मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।