Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेंपल मेल के समय को लेकर अधिकारी असमंजस में

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 08:12 PM (IST)

    अमृतसर से मुंबई के लिए चलने वाली गोल्डन टेंपल मेल (02904 डाउन) ट्रेन का समय बदलकर चलाने को लेकर अधिकारी ही असमंजस में हैं।

    Hero Image
    गोल्डन टेंपल मेल के समय को लेकर अधिकारी असमंजस में

    जासं, अमृतसर :

    अमृतसर से मुंबई के लिए चलने वाली गोल्डन टेंपल मेल (02904 डाउन) ट्रेन का समय बदलकर चलाने को लेकर अधिकारी ही असमंजस में हैं। रेलवे की तरफ से पहले इस ट्रेन को चलाने का समय रात 9:25 से बदलकर शाम सात बजे किया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उसे तकनीकी कारणों से रद कर दिया गया। नए आदेशो में कहा गया कि ट्रेन अपने पुराने समय 9:25 बजे ही अमृतसर से रवाना होगी। अब शुक्रवार की देर शाम फिरोजपुर रेलवे डिवीजन की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में फिर से इस ट्रेन को शाम सात बजे चलाने का समय दे दिया गया। हालांकि स्थानीय अधिकारियों के पास नए समय पर चलने का कोई आदेश नहीं पहुंचा था। ट्रेन अमृतसर से रात 9:25 बजे ही रवाना हुई। ट्रेन का समय बदलने को लेकर अधिकारी ही असमंजस में हैं तो यात्रियों का क्या होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अधिकारियों से जब इस बाबत बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें समय बदलकर ट्रेन चलाने का कोई आदेश नहीं आया है। ट्रेन पुराने समय पर ही रवाना हुई है। रेलवे की तरफ से अमृतसर से मुंबई जाने वाली (02904) ट्रेन का समय बदला गया था। ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा भी की गई थी, लकिन अमृतसर से लुधियाना तक स्पीड का ट्रायल कामयाब नहीं हुआ, जिस कारण इस कार्यक्रम को रद कर दिया गया।

    डीआरएम की ओर से जारी किया गया था संदेश

    शुक्रवार की शाम को फिरोजपुर रेलवे डिवीजन की तरफ से जारी किए गए आदेश में डीआरएम ने कहा था कि गाड़ी संख्या-02903 दिनांक 27.05.2021 से संशोधित समयानुसार मुंबई सेंट्रल से शाम 6:45 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या-02904 दिनांक 29 मई 2021 से संशोधित समयानुसार अमृतसर से शाम 07:00 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।