अमृतसर में सज-धज कर तैयार थी दुल्हन, जब बारात नहीं पहुंची तो दूल्हे को लगाया फोन; फिर जो हुआ फटाफट बुलानी पड़ी पुलिस
पंजाब (Punjab News) के अमृतसर में एक दुल्हन अपने लाल जोड़े में सजी-धजी बैठी रही लेकिन दूल्हा उसे लेने नहीं पहुंचा। बारात के काफी देर तक नहीं आने पर दुल्हन ने दूल्हे को फोन किया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। खुद को ठगा महसूस करने के बाद दुल्हन और उसके परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब (Punjab News) के अमृतसर जिले के सुल्तानविंड रोड पर रहने वाली एक युवकी रविवार को दुल्हन के लाल जोड़े में सज-धज कर बैठी रही और दूल्हा उसे लेने के लिए नहीं पहुंचा। जब बारात काफी देर तक नहीं पहुंची तो लड़की ने गुरप्रीत को फोन कर कारण पूछना चाहा तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।
यही नहीं, इतनी बात कहकर उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। खुद को ठगा महसूस करने के बाद दुल्हन और उसके परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दुल्हन, उसकी मां और अन्य रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।
ये है पूरा मामला
अमृतसर जिले के सुल्तानविंड रोड पर रहने वाली युवती ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उसकी मुलाकात गुरप्रीत सिंह के साथ हुई थी। गुरप्रीत अकसर जब वह स्कूल जाती तो उसका पीछा किया करता था। गुरप्रीत ने उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया और कई होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा।
यह भी पढ़ें- बरात लेकर पहुंचा दूल्हा, न दुल्हन मिली न उसका घर; हिमाचल में अजब शादी का गजब किस्सा!
जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो गुरप्रीत ने उससे शादी करने का वादा कर दिया था। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह शादी के लिए खुद को पैरों पर खड़ा करने के लिए शादी में लड़की द्वारा पहना जाने वाले चूड़े का काम सीख रहा था।
पीड़ित दुल्हन।
शादी वाले दिन बारात लेकर नहीं पहुंचा
इस बीच ही गुरप्रीत ने उससे कतराना शुरू कर दिया। जब उसने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो टाल-मटोल करने लगा। जब उसके परिवार से बात करने और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो गुरप्रीत ने शादी के लिए हां बोल दी थी। दोनों परिवारों ने रविवार को शादी करने का मुहुर्त तय किया था।
दोपहर बारह बजे बारात आनी थी। दुल्हन, उसका परिवार और रिश्तेदार नजरे बिछाए बैठे रहे और गुरप्रीत सिंह बारात लेकर नहीं पहुंचा। काफी देर बीत जाने पर दुल्हन ने गुरप्रीत को फोन कर अब तक शादी में नहीं पहुंचने का कारण पूछा तो उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, बाद आरोपी गुरप्रीत सिंह ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।