पंजाब में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, बब्बर खालासा के तीन सदस्य गिरफ्तार; हथियार बरामद
पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, मोहाली ने पाकिस्तानी आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। यह मॉड्यूल अमृतसर में पुलिस ठिकानों पर हमले और टारगेट किलिंग की योजना बना रहा था। यूके में बैठे निशान सिंह और पाकिस्तान में छिपे हरविंदर रिंदा द्वारा संचालित इस मॉड्यूल के तीन सदस्यों (एक नाबालिग सहित) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 2 हैंड ग्रेनेड, 1 ग्लॉक पिस्तौल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिससे एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है।

पंजाब में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, बब्बर खालासा के तीन सदस्य गिरफ्तार; हथियार बरामद (File Photo)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर में पुलिस ठिकानों पर हमला और टारगेट किलिंग की योजना बनाने वाले पाकिस्तानी आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी नेटवर्क का पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, मोहाली ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड, 1 ग्लॉक पिस्तौल, और अन्य विस्फोटक सामग्री सहित एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसका मॉड्यूल यूके में बैठे निशान सिंह और पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा चलाया जा रहा था। आतंकियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
In an intelligence-led operation, the State Special Operation Cell (#SSOC) Mohali has successfully busted a #Pak ISI-backed Babbar Khalsa International (#BKI) terror module, being operated by #UK-based Nishan Singh and #Pakistan-based terrorist Harwinder Rinda. Three associates,… pic.twitter.com/Rx6uzFxYJo
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 27, 2025
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सहजपाल सिंह और विक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों अमृतसर ग्रामीण के रामदास के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी नाबालिग भी है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से दो हैंड ग्रेनेड, एक ग्लॉक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।