Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय अजायब घर में आतंकी दिलावर सिंह की तस्वीर लगाने के फैसले का विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 08:35 PM (IST)

    एसजीपीसी ने कुछ दिन पहले श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में स्थित केंद्रीय अजायब घर में दिलावर सिंह बब्बर की तस्वीर लगाने का फैसला किया था।

    Hero Image
    केंद्रीय अजायब घर में आतंकी दिलावर सिंह की तस्वीर लगाने के फैसले का विरोध

    जासं, अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कुछ दिन पहले श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में स्थित केंद्रीय अजायब घर में दिलावर सिंह बब्बर की तस्वीर लगाने का फैसला किया था। अब इस पर अमल करने का काम शुरू हो गया है। वहीं एसजीपीसी के इस निर्णय का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अजायब घर में यदि बब्बर खालसा के आतंकवादी दिलावर सिंह बब्बर की तस्वीर लगाई गई तो वे पंजाब राज भवन के बाहर धरना देंगे और हाई कोर्ट की भी शरण में जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस विज्ञप्ति में शांडिल्य ने कहा कि आतंकवादियों की फोटो हरिमंदिर साहिब परिसर में लगाने से पवित्रता भंग होगी और देश की एकता व अखंडता से प्यार करने वाले व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की सोच पर पहरा देने वाले लोगों की भावनाओं से भी खिलवाड़ होगा। यदि आतंकवादियों की फोटो श्री हरिमंदिर साहिब में लगी तो कट्टरपंथी पंजाब में आतंकी ताकतों को हवा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान को तुरंत आतंकवादी दिलावर सिंह की फोटो अजायब घर में न लगने देने के डीजीपी पंजाब को आदेश जारी करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बब्बर खालसा के आतंकवादियों की ओर से फिर पंजाब की अमन शांति को भंग करने की साजिश रची जा रही है। शांडिल्य ने कहा इस बारे देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी गंभीर संज्ञान लेना चाहिए।