केंद्रीय अजायब घर में आतंकी दिलावर सिंह की तस्वीर लगाने के फैसले का विरोध
एसजीपीसी ने कुछ दिन पहले श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में स्थित केंद्रीय अजायब घर में दिलावर सिंह बब्बर की तस्वीर लगाने का फैसला किया था।

जासं, अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कुछ दिन पहले श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में स्थित केंद्रीय अजायब घर में दिलावर सिंह बब्बर की तस्वीर लगाने का फैसला किया था। अब इस पर अमल करने का काम शुरू हो गया है। वहीं एसजीपीसी के इस निर्णय का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अजायब घर में यदि बब्बर खालसा के आतंकवादी दिलावर सिंह बब्बर की तस्वीर लगाई गई तो वे पंजाब राज भवन के बाहर धरना देंगे और हाई कोर्ट की भी शरण में जाएंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में शांडिल्य ने कहा कि आतंकवादियों की फोटो हरिमंदिर साहिब परिसर में लगाने से पवित्रता भंग होगी और देश की एकता व अखंडता से प्यार करने वाले व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की सोच पर पहरा देने वाले लोगों की भावनाओं से भी खिलवाड़ होगा। यदि आतंकवादियों की फोटो श्री हरिमंदिर साहिब में लगी तो कट्टरपंथी पंजाब में आतंकी ताकतों को हवा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान को तुरंत आतंकवादी दिलावर सिंह की फोटो अजायब घर में न लगने देने के डीजीपी पंजाब को आदेश जारी करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बब्बर खालसा के आतंकवादियों की ओर से फिर पंजाब की अमन शांति को भंग करने की साजिश रची जा रही है। शांडिल्य ने कहा इस बारे देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी गंभीर संज्ञान लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।