ढिलवां और जंडियाला गुरु टोल प्लाजा पर टैक्स दो गुना
एक अप्रैल शुक्रवार से टोल टैक्स में हुई करीब दोगुना वृद्धि ने लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया है। वहीं जीटी रोड जंडियाला गुरु स्थित निज्जरपुरा और ढिलवां ...और पढ़ें

जाटी, जंडियाला गुरु / ब्यास :
एक अप्रैल शुक्रवार से टोल टैक्स में हुई करीब दोगुना वृद्धि ने लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया है। वहीं जीटी रोड जंडियाला गुरु स्थित निज्जरपुरा और ढिलवां टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहन चालक इस वृद्धि से स्तब्ध हैं। किसान आंदोलन की वजह से 10 अक्टूबर 2020 से बंद पड़े दोनों टोल प्लाजा इस वर्ष छह जनवरी को शुरू होने पर टोल टैक्स में वृद्धि तो की गई थी, लेकिन किसान संगठनों के विरोध के बाद इस वृद्धि को 31 मार्च तक वापिस ले लिया गया था। हर बार की तरह एक साल बाद एक अप्रैल से होने वाली वृद्धि के तहत इस बार टोल टैक्स के रेट दोगुने कर दिए गए हैं ।
जंडियाला गुरु निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला टैक्स
टोल टैक्स के रेट पहले अब
सिगल / वापसी सिगल / वापसी
कार / जीप 30 / 40 55 / 85
बस / ट्रक 100 / 145 195 / 290
कमर्शियल हल्के 50 / 75 95 / 140
(2 एक्सल)
कमर्शियल भारी 155 / 235 210 / 320
(3 एक्सल)
कंस्ट्रक्शन मशीन 210 / 315 305/455
अर्थ मूविग
नहीं लगाए अभी नए रेट के बोर्ड
निज्जरपुरा टोल प्लाजा चला रही आर के जैन इंफ्रा कंपनी की तरफ से अभी नए रेट के बोर्ड नहीं लगाए गए हैं । कंपनी के मुताबिक बहुत जल्द नए बोर्ड लगा दिए जाएंगे । वाहन चालकों को बढ़े हुए टोल टैक्स की नहीं जानकारी
निज्जरपुरा और ढिलवां टोल प्लाजा से निकलने वाले ज्यादातर वाहन चालकों को टोल टैक्स के बढ़े हुए रेट की जानकारी नहीं थी। दोगुना टोल टैक्स कटने के बाद वाहन चालक आक्रोशित थे। निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर टैक्सी चालक जसप्रीत सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के बीच टोल टैक्स दोगुना करना ठीक नहीं है। सरकार को आम लोगों का कुछ तो ध्यान करना चाहिए। राजपुरा से अमृतर श्री हरिमंदिर साहिब आए राम सिंह ने कहा कि उन्हें टोल टैक्स बढ़ने की कोई जानकारी नहीं थी। सरकार ने टैक्स बढ़ा कर अच्छा काम नहीं किया है। लुधियाना के विजय अनेजा ने कहा कि सरकार ने टोल टैक्स तो बढ़ा दिया है पर टोल प्लाजा पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं हैं। सड़कों का बुरा हाल है। अमृतसर के लवबीर ने कहा कि उसके कमर्शियल वाहन का मासिक पास पहले 845 रुपये में बनता था, लेकिन अब यह पास 1915 रुपये में बना है जो सरासर गलत है।
स्थानीय लोगों को 315 रुपये का बनवाना होगा मासिक पास
टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि पहले टोल प्लाजा के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गांवों के लोगों से पांच रुपये प्रति एंट्री टोल टैक्स वसूला जाता था । लेकिन अब उनको 315 रुपये का मासिक पास बनवाना होगा, जिसमें वो जितनी बार चाहें टोल प्लाजा से आ जा सकते हैं ।
निज्जरपुरा टोल प्लाजा चला रही आर के जैन इंफ्रा के असिस्टेंट मैनेजर अमित कुमार सिंह ने कहा कि टोल टैक्स बढ़ने के कारण लोगों की छोटी मोटी शिकायतें आ तो रहीं है, लेकिन अभी तक सब शांति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग जल्द से जल्द अपनी गाड़ियों पर ़फास्ट टैग लगवाएं, ताकि उनको टोल प्लाजा की लाइनों में न लगना पड़े । हमें ढिलवां टोल पार करने पर पता चला की टोल टैक्स बढ़ गया है : पवन
हरियाणा से अपने परिवार के साथ अमृतसर आए पवन कुमार ने कहा कि वो अपने शहर वापिस जा रहे हैं। उन्हें टोल टैक्स बढ़ने का पता नहीं था, लेकिन जब उन्होंने निज्जरपुरा टोल पार किया तो मैसेज आया, जिसमें ज्यादा पैसे कटे थे। अब ढिलवां टोल पर भी ऐसे ही हुआ। हमें तो ढिलवां टोल पर करने पार पता चला कि रेट बढ़ गए हैं।
ढिलवां टोल प्लाजा पर डबल हुए टैक्स
ढिलवां टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज सिंह ने बताया कि उनकी कम्पनी रणछोर इंफ्रा डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास सिर्फ ढिलवां टोल का नियंत्रण है और यहां पर रेट जो पहले एक तरफ का 30 रुपये था वो बढ़ कर 60 रुपये हो गया है और आने जाने का 90 रुपये हो गया है। ढिलवां टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला टैक्स
टोल टैक्स के रेट पहले अब
सिगल / वापसी सिगल / वापसी
कार / जीप 30 / 40 60 / 90
बस / ट्रक (2एक्सल) 100 / 145 200 / 305
भारी कमर्शियल 160 / 240 315 / 475
कमर्शियल भारी 155 / 235 210/320
(3 एक्सल)
कमर्शियल 110 / 155 200/330
ओवरसाइज वाहन 195 385/580
अभी टोल पर नए रेट के बोर्ड भी नहीं लगाए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।