Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में बाढ़ के कहर के बीच आंगनवाड़ी बंद, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए घर-घर पौष्टिक खाना पहुंचा रहा प्रशासन

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:39 PM (IST)

    अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों में आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने के बाद जिला प्रशासन गर्भवती महिलाओं और बच्चों को घर-घर जाकर पौष्टिक भोजन पहुंचा रहा है। मीठा दलिया नमकीन दलिया खिचड़ी और मुरमुरा जैसे खाद्य पदार्थ वितरित किए जा रहे हैं। 9546 परिवारों तक पोषण सामग्री पहुंचाई जा चुकी है।

    Hero Image
    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवतियों व बच्चों को घर-घर पहुंचा रहे सप्लीमेंटरी न्यूट्रीशन (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। रावी दरिया के किनारे स्थित अजनाला क्षेत्र के 195 गांव हाल ही में आई बाढ़ की चपेट में आने से प्रभावित हुए, जिससे इन इलाकों में आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो गए।

    जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों को सप्लीमेंटरी न्यूट्रीशन के तहत पौष्टिक भोजन जैसे मीठा दलिया, नमकीन दलिया, खिचड़ी और मुरमुरा घर-घर जाकर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाक अजनाला, चोगावां और बाबा बकाला के 78 गांवों में यह पोषण सामग्री वितरित की जा चुकी है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमनदीप कौर के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क कर रही हैं और उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार स्वास्थ्यवर्धक सामग्री दी जा रही है।

    जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमनदीप कौर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 9596 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 9546 परिवारों से संपर्क किया जा चुका है। जब तक आंगनवाड़ी केंद्र दोबारा नहीं खुलते, तब तक यह सप्लीमेंटरी न्यूट्रीशन सप्लाई लगातार जारी रहेगी, ताकि बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक असर न पड़े।