Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायर्ड एएसआइ का बेटा है कुख्यात गैंगस्टर यामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2020 11:27 PM (IST)

    कुख्यात गैंगस्टर रणजोध सिंह उर्फ सन्नी यामा पंजाब पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हरभजन सिंह का बिगड़ा हुआ बेटा है।

    रिटायर्ड एएसआइ का बेटा है कुख्यात गैंगस्टर यामा

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: चार विदेशी पिस्तौलों सहित काबू किया गया कुख्यात गैंगस्टर रणजोध सिंह उर्फ सन्नी यामा पंजाब पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हरभजन सिंह का बिगड़ा हुआ बेटा है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले हत्या, हत्या प्रयास और लूटपाट के दर्ज हैं। कुछ मामलों में आरोपित जमानत पर था और कुछ केसों में पुलिस को वांछित। बताया जा रहा है कि एक बड़े नेता और कुछ पुलिस अफसरों की मेहरबानी के कारण वह शहर में खुलेआम घूम रहा था। फिलहाल स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के एक बड़े अफसर ने बताया कि आरोपित के कब्जे से मिले मोबाइल में जो नंबर मिले हैं। गैंगस्टर सन्नी यामा ने पूछताछ में जो स्वीकार किया है उस पर क्रॉस चैक कराया जा रहा है। फिलहाल इतना ही पता चल पाया है कि रणजोध सिंह उर्फ सन्नी यामा ने विदेशी पिस्तौल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने पास रखे थे। पुलिस उसके गुर्गों की तलाश में छापामारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि सन्नी यामा को एसएसओसी की टीम ने चार विदेशी पिस्तौल और 119 जिदा कारतूसों सहित काबू किया था। गैंगस्टर यामा का आपराधिक रिकार्ड

    थाना एफआइआर अपराध

    इस्लामाबाद 221-16 रास्ता रोककर मारपीट करना

    गेट हकीमां 102-17 जेल के भीतर मारपीट करना

    सदर (तरनतारन) 127-16 अपहरण, हत्या, अस्लाह एक्ट

    कैंटोनमेंट 204-16 गोलियां चलाकर हत्या प्रयास

    कैंटोनमेंट 252-15 पुलिस पार्टी पर हमला

    मक्खू (फिरोजपुर) 044-16 लूटपाट

    सिविल लाइन 342-16 हत्या प्रयास, गोलियां चलाना

    एसएसओसी 006-16 हत्या प्रयास में गोलियां चलाना

    बटाला 047-13 हत्या, हत्या प्रयास, षड़यंत्र रचना

    सिविल लाइन 206-13 हत्या प्रयास और गोलियां चलाना