Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News : कटिहार-अमृतसर के लिए चलेगी समर स्पेशल, इन रास्तों से होकर गुजरेगी ट्रेन; पढ़िए पूरी जानकारी

    अमृतसर-कटिहार के बीच जल्द ही एक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का संचालन 21 मई से 25 जून 2025 तक किया जाएगा। यह ट्रेन हर बुधवार को कटिहार से चलेगी और अगले दिन सुबह अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर शुक्रवार को अमृतसर से चलेगी और अगले दिन रात को कटिहार पहुंचेगी। इसके अलावा अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस संख्या नंबर-120054-120053 में अब 11 के बजाय 16 डिब्बे होंगे।

    By Hardeep Randhawa Edited By: Suprabha Saxena Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:51 PM (IST)
    Hero Image
    कटिहार-अमृतसर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

    हरदीप रंधावा, अमृतसर। भारतीय रेलवे द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को काबू करने के लिए अमृतसर-कटिहार-अमृतसर के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। रेलवे समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05736 कटिहार से अमृतसर के लिए 21 मई से 25 जून 2025 के बीच हर बुधवार को चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन कटिहार से रात्रि 21:00 बजे चलकर सुबह 09:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 23 मई से लेकर 27 जून 2025 के बीच हर शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से दोपहर 13:25 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 23:45 बजे कटिहार पहुंचेगी।

    इन रूटों से गुजरेगी ट्रेन 

    उत्तर रेलवे फिरोजपुर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के मुताबिक यह ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गौंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, फारबिसगंज, अररिया कचहरी तथा पूर्णिया रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी। एडवोकेट व सामाजिक कार्यकर्ता पीसी शर्मा का कहना है कि अमृतसर-कटिहार-अमृतसर के बीच कुछ समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन होने से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।

    हरिद्वार जन शताब्दी में अब 11 के बजाय 16 डिब्बे होंगे

    अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस संख्या नंबर-120054-120053 में अब 11 के बजाय 16 डिब्बे होंगे। इस ट्रेन में पहले एक एसी कोच था अब तीन एसी कोच होंगे। इसके साथ ही एक डिब्बा दिव्यांग सहित लगेज और गार्ड के लिए रखा गया है। एक डिब्बा जेनरेटर, लगेज व ब्रेक वैन के लिए भी रखा गया है। वहीं इस ट्रेन को नई लुक दी गई है। यह ट्रेन शताब्दी की तरह दिखेगी।