श्री दरबार साहिब के मुख्य मैनेजर समेत तीन को बदला, मैनेजर समेत सात कर्मी निलंबित
श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर गुरिदर सिंह मथरेवाल को बदल कर उनकी जगह सुलखन सिंह भंगाली को मुख्य मैनेजर नियुक्त कर दिया गया है।

जासं, अमृतसर: श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में बिहार की एक महिला की ओर से बीड़ी पीने के लगे आरोप का मामला सामने आने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने अहम कार्रवाई की है।
एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी के आदेश पर घटना की जांच करवाई गई थी। एसजीपीसी के उप सचिव कुलविदर सिंह रमदास ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसजीपीसी के अध्यक्ष ने अलग-अलग पदों पर तैनात सात कर्मचारियों को निलंबित और तीन अन्य का तबादला कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबित कर्मचारियों में नरिदर सिंह मैनेजर, परमजीत सिंह सहायक मैनेजर, गुरशिदर सिंह निगरान, राजविदर सिंह सहायक क्लर्क, कुलदीप सिंह सेवादार, सुखविदर सिंह सेवादार और रणजीत सिंह सेवादार शामिल हैं। रमदास के मुताबिक इन निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय विभिन्न गुरुद्वारों में बनाया गया है।
वहीं श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य मैनेजर गुरिदर सिंह मथरेवाल को बदल कर उनकी जगह सुलखन सिंह भंगाली को मुख्य मैनेजर नियुक्त कर दिया है। गुरिदर का तबादला कर शिरोमणि कमेटी का उप सचिव लगाया गया है। अन्य परिवर्तन में फ्लाइंग स्क्वायड विभाग के प्रभारी सतनाम सिंह को श्री हरिमंदिर साहिब का सहायक मैनेजर, सुखबीर सिंह प्रभारी कार्मिक धर्म प्रचार को फ्लाइंग विभाग प्रभारी, आरटीआइ प्रभारी बलविदर सिंह को धर्म प्रचार कमेटी के कार्मिक विभाग का प्रभार दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।