Amritsar News: अजनाला के बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे शिअद नेता सुखबीर बादल, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अजनाला के गांव गुजरपुरा में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने फोन पर फंसे हुए लोगों से बात की और उन्हें दवाइयां खाने की सामग्री और पानी पहुंचाने का वादा भी किया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। विधानसभा हलका अजनाला के गांव गुजरपुरा में शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल बाढ़ से पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे। उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि उनकी हर प्रकार से मदद करने की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने वहीं पर फोन से गांव में फंसे हुए कुछ लोगों से बातचीत भी की। कुछ लोगों ने फोन पर उनसे दवाइयां और सामग्री खान की सामग्री और पानी का डिमांड की। बादल ने पूरा भरोसा दिलाया कि उन तक जल्दी ही जाए सारा सामान पहुंचा जाएगा।
सरकार के विषय में कोई भी टिप्पणी करने के बिना उन्होंने कहा कि इस एरिया को पूरा आर्मी के अंडर कर देना चाहिए। आर्मी ही एक ऐसी यूनिट है, जो इन लोगों की रखवाली कर सकती है, क्योंकि उनके पास पूरा इंतजाम होता है। गुजरपुर से लौटते समय सुखबीर सिंह बादल अजनाला की कान्हा गौशाला में भी पहुंचे और वहां पर भी लोगों से बातचीत की और उन्हें भी आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।