दूरबीन विधि से मरीज की स्लिप डिस्क बीमारी का किया आपरेशन
आकाशदीप अस्पताल मजीठा रोड में स्लिप डिस्क बीमारी से पीड़ित मरीज का सफल आपरेशन किया गया।

अमृतसर (वि): आकाशदीप अस्पताल मजीठा रोड में स्लिप डिस्क बीमारी से पीड़ित मरीज का सफल आपरेशन किया गया। न्यूरो सर्जन डा. आशीष कुमार ने बताया कि देवेंद्र सिंह निवासी गांव दशमेश नगर, बाबा बकाला को कमर में भयानक दर्द, पैरों का सुन्न होना, शौच-पेशाब में परेशानी की गंभीर स्थिति में दाखिल किया गया।
टेस्ट व एमआरआइ जांच से पता चला कि मरीज स्लिप डिस्क नाम की बीमारी से पीड़ित था और उनका आपरेशन जरूरी था। डा. आशीष ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ दूरबीन विधि से बिना दर्द, बिना टांके, बिना चीरफाड़ के तीन घंटे की तक मरीज का सफल आपरेशन कर इस गंभीर बीमारी का इलाज कर मरीज का जीवन बचाया। उन्होंने बताया कि ऊपर बताए गए लक्षण किसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं। इन लक्षणों को अनदेखा न करते हुए तुरंत न्यूरो सर्जन से परामर्श कर समय पर इलाज करवाकर बीमारी को बढ़ने से बचाया जाए। यदि इन लक्षणों को अनदेखा किया तो मरीज को और भी कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।