Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरीदाबाद से पकड़ा गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:51 AM (IST)

    श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देंगे। सोमवार से लगातार ईमेल के जरिए श्री हरमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिल रही थी जिसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे।

    Hero Image
    हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की दी थी धमकी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर में सिखों के पवित्र स्थान श्री हरमंदिर साहिब को बम (Golden Temple Bomb Threat) से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बारे में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गिरफ्तारी हरियाणा के फरीदाबाद से की गई है l आरोपी की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम के रूप में हुई है। बता दें सोमवार से लगातार ईमेल के जरिए जारी पांच बार श्री हरमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ने की धमकियां मिल चुकी हैं l

    इसके बल पुलिस और अर्ध सैनिक बल व टास्क फोर्स द्वारा लगातार श्री हरमंदिर साहिब वह उसके आसपास के क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है l

    'अफवाहों से दूर रहें'

    गोल्डन टेंपल को कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इसके साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को लोगों से अफवाहों से सावधान रहने का आग्रह किया और कहा कि उनकी सरकार सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं होने देगी।

    सीएम मान ने की थी बैठक

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को मिले धमकी भरे ईमेल के मद्देनजर उन्होंने पुलिस महानिदेशक गौरव यादव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक भी की। बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री ने कहा, "हम पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होने देंगे। हमारी सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं।''

    उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील करता हूँ। सभी धार्मिक स्थल हमारे लिए पवित्र और पूजनीय हैं। हम उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्र-विरोधी और समाज-विरोधी ताकतों से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।

    धमकी भरे मिले पांच ई-मेल

    एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि सर्वोच्च गुरुद्वारा संस्था को 14 जुलाई से स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले पाँच ईमेल मिले हैं।  धामी ने आश्चर्य जताया कि क्या ये धमकियाँ किसी दुर्भावनापूर्ण इरादे से की गई शरारत थीं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थीं।