Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व मुख्य मुंशी जगतार सिंह का निधन, अंतिम संस्कार के बाद की गई पंथक सभा

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 03:21 PM (IST)

    Golden Temple News श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व मुख्य मुंशी ज्ञानी जगतार सिंह का रविवार शाम साढ़े चार बजे निधन हो गया। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। अमृतसर में उनका अंतिम संस्कार किया गया और उसके बाद एक पंथक सभा हुई। पंथ समागम में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह समेत कई ग्रंथी मौजूद रहे।

    Hero Image
    श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व मुख्य मुंशी जगतार सिंह का निधन, अंतिम संस्कार के बाद की गई पंथक सभा

    अमृतसर, अमृतपाल सिंह। Jagtar Singh Passes Away सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह के अंतिम संस्कार के अवसर पर गुरुद्वारा श्री संगराना साहिब में एक पंथ समागम आयोजित किया गया। ज्ञानी जगतार सिंह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और रविवार शाम साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिब ज्ञानी जगतार सिंह के निधन की खबर से सिख पंथ में शोक की लहर दौड़ गई। साहिब ज्ञानी जगतार सिंह लंब समय तक सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुंशी और मुख्य मुंशी के रूप में कार्यरत रहे और देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ भ्रमण करते हुए धार्मिक आयोजनों में भाग लेते रहे।

    26 नवंबर, 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे जगतार सिंह

    ज्ञानी जगतार सिंह को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 26 नवंबर 2022 को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब, दीवान हॉल में एक विशेष समारोह आयोजित करके सेवानिवृत्त किया था।

    पंथक सभा में कौन-कौन मौजूद रहा?

    बता दें कि सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह के अंतिम संस्कार में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह, शिरोमणि समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, ज्ञानी अमरजीत सिंह, बाबा अवतार सिंह सुरसिंह, बाबा सुखविंदर सिंह भूरीवाले, बाबा अजीत सिंह, ज्ञानी गुरबचन सिंह, ज्ञानी जसबीर सिंह, बीबी जागीर कौर सहित विभिन्न संप्रदायों, संगठनों और समाजों ने भाग लिया।