Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेंपल को RDX लगाकर उड़ाने की धमकियों के बीच CM मान टेकेंगे माथा, सुरक्षा हुई चाक-चौबंद

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:59 AM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहब में माथा टेकने जाएंगे जहां आरडीएक्स से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। गृह विभाग भी संभाल रहे मुख्यमंत्री के दौरे के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। श्री हरि मंदिर साहब को बम से उड़ाने की धमकियों की जांच जारी है हालांकि अभी तक मुख्य आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया जाएगा।

    Hero Image
    गोल्डन टेंपल को RDX लगाकर उड़ाने की धमकियों के बीच CM मान टेकेंगे माथा (File Photo)

    रोहित कुमार, अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहब को आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की मिल रही धमकियों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर में माथा टेकने के लिए पहुंचेंगे।

    मुख्यमंत्री जिन के पास गृह विभाग भी है के दौरे के चलते पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। श्री हरि मंदिर साहब को बम से उड़ाने की धमकियों को लेकर अभी भी जांच जारी है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों को तक नहीं पहुंच पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ बार मिली धमकी

    आठ बार से ज्यादा श्री हरिमंदिर साहिब को ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित बार बार आईपी एड्रेस बदल रहे हैं। मुख्यमंत्री पुलिस कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाएंगे और सुरक्षा प्रबंधकों का जायजा ले सकते है।

    साइबर सेल की पुलिस की ओर से हरियाणा के फरीदाबाद जिले के इंजीनियर शुभम दुबे को हिरासत में लिया गया था। लेकिन सारे मामले में मुख्य आरोपितों और ईमेल भेजने वाले लोगों का पता नहीं लग सका है। शुभम से भी पूछताछ की जा रही है उसका लैपटॉप और मोबाइल कब्जे में है। कुछ ज्यादा जानकारियां उपलब्ध नहीं हो रही।

    SGPC को मिल रहे धमकी भरा मेल

    उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार से श्री हरमंदिर साहिब को लगातार आरडीएक्स लगाकर उड़ने की धमकियां मिल रही है l

    बीते शुक्रवार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) को धमकी भरे ईमेल भेजने के पीछे के मकसद की जानकारी नहीं है और उन्हें ये ईमेल लगभग पांच दिनों से मिल रहे हैं।

    एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि चार-पांच दिन हो गए हैं जब श्री दरबार साहिब को धमकी भरे ईमेल भेजे जा रहे हैं। हमें इन ईमेल के पीछे का मकसद नहीं पता, लेकिन पुलिस आयुक्त के अनुसार, शुभम दुबे नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।